बिलासपुर। CU Ex Student Deepak Bhardwaj: गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र रहे दीपक भारद्वाज हाल ही में बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हो गए थे। विश्वविद्यालय छात्र परिषद व छात्र-छात्राओं ने उनके नाम पर विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग का नाम रखने की मांग करते हुए यूजीसी को पत्र लिखा था। अब वहां से कुलपति के पास पत्र आया है। इसे लेकर विद्यार्थियों को उम्मीद है कि जल्द ही उनकी मांग पूरी होगी।
छात्र परिषद के पदाधिकारियों व छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष समेत विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष मांग रखते हुए पत्र प्रेषित किया था। छात्र परिषद ने यह भी कहा था कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस में जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से कुलसचिव को इस संबंध में जवाब देने के लिए पत्र लिखा गया है। इसकी प्रतिलिपि आयोग में छात्र परिषद को भी भेजी है।
पत्र में यह लिखा गया है कि इस मांग पर उचित कार्यवाही करते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग व छात्र परिषद को प्रतिलिपि प्रेषित करें। अब छात्र मानकर चल रहे हैं कि जल्द ही विश्वविद्यालय के शिक्षण विभाग के नवीन भवन का नाम राष्ट्रप्रेम और बलिदान के प्रतीक दीपक भारद्वाज के नाम पर होगा।
प्राध्यापकों के अकादमी ग्रेड पे किया प्रोन्न्त, मिलेगा लाभ
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के प्राध्यापक डा. पूजा पांडे, डा. सुमोना भट्टाचार्य, डा. सीमा ए बेलोरकर, डा. लतिका भाटिया, यशवंत कुमार पटेल, जितेंद्र कुमार व सौमित्र तिवारी को प्रथम करियर उन्न्ति योजना के तहत अकादमी ग्रेड पे 10 से 11 में स्थान किया गया है। कुलपति प्रो. अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने सभी प्राध्यापकों को शुभकामनाएं दी। कुलसचिव प्रोफेसर सुधीर शर्मा ने कहा कि शिक्षकों और विश्वविद्यालय की उन्न्ति के लिए संकल्पित है। शिक्षक संघ के अध्यक्ष सौमित्र तिवारी ने कहा कि हम प्राध्यापकों मे नव उत्साह का संचार हुआ है। आगे भी पीएचडी एमटेक क्रमोन्न्ति के रास्ते प्रशस्त होंगे।