Bilaspur News: जोन आंदोलन से सबक लेकर जल्द हवाई सुविधा दे केंद्र सरकार
Bilaspur News: हवाई सुविधा के लिए राघवेंद्र राव सभा भवन में जारी है अखंड धरना
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sat, 16 Jan 2021 01:00:00 AM (IST)
Updated Date: Sat, 16 Jan 2021 01:00:27 PM (IST)
बिलासपुर। Bilaspur News: राघवेंद्र राव सभा भवन में शुक्रवार को हवाई जन संघर्ष समिति के अखंड धरना के 232वें दिन रेलवे जोन के जन आंदोलन की 25वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार जोन आंदोलन से सबक ले और जल्द ही महानगरों तक हवाई सुविधा शुरू करे।
सभा में वक्ताओं ने वर्ष 1996 को याद करते हुए कहा कि बिलासपुर शांत शहर है। परन्तु अन्याय की सीमा पार करने पर यहां के लोग उग्र आंदोलन करते हैं। उसका ही परिणाम था कि रेलवे जोन आंदोलन में 100 करोड़ स्र्पये से अधिक की संपत्ति स्वाहा हो गई थी। केंद्र सरकार को ऐसी कोई परिस्थिति नहीं बनने देनी चाहिए।
समय रहते महानगरों तक हवाई सुविधा मंजूर करनी चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि सर्वाधिक आय वाले रेल डिवीजन होने के कारण दसवें रेल जोन का स्वभाविक हक बिलासपुर का था। उस वक्त षड्यंत्र के तहत जोन बनने से पहले ही रेल मंडल का विभाजन कर दिया गया था। दाधापारा के आगे पूरा हिस्सा नव घोषित रायपुर रेल मंडल में देने का एलान कर दिया गया था। ऐसे में रेलवे जोन आंदोलन एकदम से उग्र हो गया।
बिलासपुर सांसद से इस्तीफा लिखवाकर 13 जनवरी 1996 को रेलवे स्टेशन पर अचानक प्रदर्शन चालू कर दिया गया। इसी आक्रोश के परिणाम स्वरूप 15 जनवरी की सुबह आठ बजे हजारों की संख्या प्रदर्शनकारी आंदोलन में भाग लेने पहुंचे। चार घंटे चले उग्र प्रदर्शन में रेलवे को भारी नुकसान उठाना पड़ा। बिलासपुर स्टेशन पर यातायात पूरी तरह अवरूद्ध हो गया, जो कई दिनों बाद सामान्य हुआ। हवाई सुविधा अखंड धरने में अशोक भंडारी, समीर अहमद, सालिकराम पांडेय, नरेश यादव, चित्रकांत श्रीवास, विभूतिभूषण गौतम आदि शामिल हुए।