बिलासपुर। Bilaspur News: बिजली की कीमत में बढ़ोतरी व अघोषित बिजली कटौती को लेकर भाजपा ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राज्य सरकार के झूठे वादों व जनता पर डाल रहे बोझ को लेकर मंगलवार को दोपहर से नेहरू चौक में धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया है। धरना के बाद भाजपा नेता कलेक्टोरेट पहुंचेंगे और कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपेंगे।
दोपहर 12 बजे से आयोजित इस धरना में भाजपा नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्न्ी, मस्तूरी विधायक डा. कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, पूर्व सांसद लखनलाल साहू, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडेय शामिल हो रहे हैं। इससे पहले ही भाजपा नेता व पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ताओं का नेहरू चौक में धरना शुरू हो गया है,
जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है तब से जनता के साथ विश्वासघात कर रही है। कांग्रेस अपने वादों से लगातार मुकर रही है। कोरोना महामारी के इस भीषण आपदा में भी सरकार जनता की मदद करने के बजाए बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर बोझ डाल दी है। सरकार ने किसान व आमजनता की कमर तोड़ दी है। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष निखिल केशरवानी ने कहा कि सरकार के जनता विरोधी से निर्णय से स्पष्ट हो गया है
कि कांग्रेस सरकार को जन सरोकार से कोई मतलब नहीं है। भाजपा जिला महामंत्री मोहित जायसवाल के साथ ही महिला मोर्चा के पदाधिकारी भी धरना स्थल पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के साथ ही बिलासपुर जिले के नागरिक भी कांग्रेस सरकार के इस फैसले से अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। बिजली बिल हाफ, कर्जा माफ के वादों के साथ कांग्रेस सत्ता में आई है। लेकिन आम जनता को बिजली बिल में राहत देने के बजाए बिजली दर में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है।