Bilaspur News: 9 किलो चांदी व रुपयों की व्यवसायी देने लगा गोलमोल जवाब, पुलिस ने किया जप्त
मामले में पुलिस ने दस्तावेज के बारे में पुछताछ किया तो व्यापारी द्वारा गोलमोल जवाब दिया जाने लगा। इस पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई किया है।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Fri, 10 Nov 2023 01:10:53 AM (IST)
Updated Date: Fri, 10 Nov 2023 01:10:53 AM (IST)
नौ किलो 461 ग्राम चांदी और एक लाख 400 रुपये जब्त किया बिलासपुर। रतनपुर रोड में आने जाने वाहनों की जांच कर रही पुलिस टीम को 9 किलो से अधिक की चांदी सहित एक लाख रुपए हाथ लगी है। मध्यप्रदेश के सागर जिले के व्यवसायी ओमकार साहु द्वारा बोलेरो में चांदी के पायल, सिक्के, चांदी का बिस्कीट व एक बड़ी सिल्ली और सहित एक लाख रुपये ले जाया जा रहा था। मामले में पुलिस ने दस्तावेज के बारे में पुछताछ किया तो व्यापारी द्वारा गोलमोल जवाब दिया जाने लगा। इस पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई किया है।
पुलिस को आशंका है कि चांदी के जेवर और पैसों को विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित ले जाया जा रहा था। मामले में व्यवसायी ओमकार साहू को नोटिस देकर जेवरात व पैसो की दस्तावेज पेश करने कहा गया है। पुलिस की टीम ने बुधवार की रात मदनपुर के पास जांच के दौरान बोलेरो से नौ किलो 461 ग्राम चांदी और एक लाख 400 रुपये जब्त किया है।
बता दे कि विधानसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस और जिला निर्वाचन की टीम अलग-अलग सड़क मार्गें पर पाइंट लगाकर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही है। इसी कड़ी में रतनपुर रोड में मदनपुर के पास संदिग्ध वाहनों की जांच में बोलेरो को रोका गया। इस दौरान बोलेरो में चांदी के पायल, सिक्के, चांदी का बिस्कीट व एक बड़ी सिल्ली और एक लाख 400 रुपये बोलेरो के डिग्गी में मिले।
जिस पर वाहन में सवार मध्यप्रदेश के सागर जिले के मोतीसागर निवासी व्यवसायी ओमकार साहू निवासी को चांदी के दस्तावेज पेश करने कहा गया। इस पर व्यवसायी गोलमोल जवाब देने लगा। इस पर चांदी और रुपये जब्त कर लिए गए। व्यवसायी को दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।