Bilaspur Smart City News: स्मार्ट सिटी के तहत चार साल में एक तिहाई प्रोजेक्ट भी नहीं हुआ पूरा
शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विभिन्न कार्य अधूरे है। आने वाले दिनों में तय समय में पूरा होने को लेकर आशंका जताई है।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sat, 31 Dec 2022 05:33:53 PM (IST)
Updated Date: Sat, 31 Dec 2022 05:33:53 PM (IST)
Bilaspur Smart City News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विभिन्न कार्य अधूरे है। आने वाले दिनों में तय समय सीमा में पूरा होने को लेकर आशंका जताई जा रही है। केंद्र सरकार ने भी अल्टीमेटम जारी कर दिया है कि अधूरे सभी कार्य जून तक पूरा कर ले। ऐसे में चार साल बीत जाने के बाद अब तक बिलासपुर स्मार्ट नहीं हो पाया है। जबकि आने वाले समय में स्मार्ट सिटी के श्रेणी में बिलासपुर शहर रहेगा की नहीं इसपर भी अफसर ही संदेह जता रहे है।
केंद्र सरकार ने वर्ष 2018 में बिलासपुर शहर को स्मार्ट सिटी घोषित किया था तब से लेकर अब तक अरबो रूपए विकास कार्य के लिए जारी की जा चूकी है। लेकिन कुछ अफसरों और काम में ढूलमुल रवैए के कारण बिलासपुर शहर अब तक स्मार्ट नहीं बन पाया है। 2018 से लेकर अब तक स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किए जा रहे कार्य पर नजर डालें तो बीते चार साल के दौरान एक तिहाई प्रोजेक्ट भी पूरा नहीं हो पाया है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बिलासपुर, रायपुर व नवा रायपुर का चयन स्मार्ट सिटी के लिए किया गया था। इन शहरों को स्मार्ट बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 6649 करोड़ रुपये के 565 प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी थी। आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश के तीनों स्मार्ट सिटी के लिए 2,633 करोड़ रुपये के 252 प्रोजेक्ट का कार्यादेश जारी किया गया है। कुछ प्रोजेक्ट में काम चल रहा है।
प्रदेश के तीन स्मार्ट शहर बिलासपुर के लिए रायपुर और नवा रायपुर की स्थिति कमोबेश एक जैसी है। अचरज की बात ये कि आजतलक 1,900 करोड़ की परियोजनाओं के लिए डीपीआर व निविदा की प्रक्रिया ही पूरी नहीं हो पाई है। केंद्र सरकार के निर्देश पर गौर करें तो प्रदेश के तीनो स्मार्ट शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चल रहे कार्य को जून तक हर हाल में पूरा करना होगा। तय समय सीमा में काम पूरा ना होने पर प्रोजेक्ट के अटके का खतरा मंडराने लगेगा। केंद्र सरकार ने सभी प्रोजेक्ट को दिसंबर तक पूरा करने की हिदायत दी थी। राज्य सरकार के अनुरोध पर इसे आगे बढ़ाते हुए जून तक की मोहलत दी गई है।
बिलासपुर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 812 करोड़ रुपये के 45 प्रोजेक्ट पर काम पूरा हो गया है। अभी भी अधिकांश प्रोजेक्ट अधूरे पड़े हुए हैं। इसे जून तक पूरा करने की चुनौती अफसरों के सामने है। काम को पूरा कराने निर्माण एजेंसियों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। पाथवे, साइकिल ट्रैक, मल्टीलेवल पार्किंग, सीसीटीवी कैंमरा सहित अभी भी कई दर्जन काम अधूरे है। जबकि जून माह इन सभी काम को पूरा करने का अल्टीमेंटम मिल चूका है। यही कारण है कि अब स्मार्ट सिटी प्रबंधन बचे हुए काम को तेजी से पूरा करने में जुटी हुई है।