बिलासपुर। Bilaspur Political News: जिला शहर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले बुधवार को महंगाई के खिलाफ कांग्रेसी साइकिल रैली निकालेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। पीसीसी चेयरमैन के साइकिल रैली में शिरकत करने की सहमति के बाद शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। रैली के लिए रूट चार्ट भी तय कर दिया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा बुधवार को दोपहर तीन बजे महंगाई के विरोध में राजीव गांधी चौक जरहाभाठा से साइकिल रैली निकाली जा रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के अलावा दिग्गज कांग्रेसी नेता व पदाधिकारी साइकिल चलाते केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते नजर आएंगे। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महंगाई और वस्तुओं की बढ़ती कीमत को नियंत्रित करने में पूर्णता असफल साबित हुई है।
आज मजदूर, किसान, छोटे-मध्यम व्यवसायी के अलावा मध्यम वर्गीय परिवार की हालत खराब है। बढ़ती महंगाई के कारण महीने का बजट बिगड़ रहा है। केंद्र सरकार की असफल नीतियों का खामियाजा देशवासियों को भुगतना पड़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की कीमतें न्यूनतम स्तर में होने के बाद भी देश मे सर्वोच्च स्तर पर पेट्रोल डीजल के अलावा रसोई गैस सिलिंडर बिक रहे हैं, जबकि पड़ोसी देशों में कीमत भारत की तुलना में बहुत कम है।
ये है रैली का रूट चार्ज
राजीव गांधी चौक से प्रारंभ होकर सत्यम चौक, अग्रसेन चौक, पुराना बस स्टैंड, रविंद्रनाथ टैगोर चौक, गांधी चौक, गोलबाजार चौक, देवकीनंदन दीक्षित चौक से होते हुए रिवर व्यू में समाप्त होगी। रैली में संसदीय सचिव, विधायक ,महापौर,जला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, जिला शहर व सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य, निर्वाचित जन प्रतिनिधि, एमआइसी सदस्य, पार्षद गण, सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआइ ,किसान कांग्रेस, अजा प्रकोष्ठ, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ,सहकारी प्रकोष्ठ,राजीव गांधी पंचायत संगठन,सहित सभी अनुषांगिक संगठन,मोर्चा संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रहेगी।
17 को राजधानी में पदयात्रा
विरोध प्रदर्शन के अंतिम चरण में 17 जुलाई को रायपुर में प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा। पीसीसी चेयरमैन मोहन मरकाम व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में प्रमुख नेताओं व पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ता पदयात्रा करेंगे। कलेक्टोरेट में यात्रा का समापन होगा। यहां प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे।