बिलासपुर। Bilaspur News: एक मार्च से बिलासा एयरपोर्ट से बिलासपुर से जबलपुर, भोपाल, प्रयागराज व दिल्ली के लिए विमान सेवा प्रारंभ होगी। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअल विमान सेवा की शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री निवास से इस संबंध में मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है। तीन बजकर 30 मिनट पर नागर विमानन मंत्री पुरी व इसके ठीक 10 मिनट बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअल जुडेंगे।
बिलासा एयरपोर्ट से हवाई सुविधा की शुस्र्आत के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी प्रारंभ कर दी है। शहर में आमंत्रण बांटे जा रहे हैं। सत्ताधारी दल से जुड़े नेताओं के अलावा प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के दिग्गजों व शहरवासियों को इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने आमंत्रित किया जा रहा है। बिलासा एयरपोर्ट परिसर में विशाल डोम बनाने का काम पूरा हो गया है।
जिला प्रशासन की कोशिश है कि शुभारंभ अवसर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता रहे। लिहाजा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोगों की सहभागिता तय की जा रही है। प्रशासन के साथ ही सत्ताधारी दल के दिग्गजों की कोशिश थी कि सीएम बघेल इस मौके पर चकरभाटा आए और हवाई सेवा की शुरुआत करेंे। इसी दिन बजट होने के कारण उन्होंने वर्चुअल शुभारंभ का प्रस्ताव रखा।
इसी बीच केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी वर्चुअल समारोह को अपनी सहमति दे दी है। सीएम हाउस से जारी कार्यक्रम के अनुसार दोपहर दो बजकर 45 से सीएम हाउस आनलाइन नेटवर्क से जुड़ जाएगा। दो बजकर 45 मिनट से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। कलेक्टर डा. सारांश मित्तर अपनी बात रखेंगे। इसी बीच वीडियो के जरिए वे अपनी बात रखेंगे। वीडियोग्राफी के जरिए बिलासा एयरपोर्ट का विहंगम दृश्य दिखाया जाएगा। इसके अलावा एयरपोर्ट में मौजूद सुविधाओं की भी विस्तार से जानकारी देंगे।
इस तरह समझें,कैसे चलेगा कार्यक्रम
0 2.45 बजे -सीएम हाउस नेटवर्क से जुड़ेगा
0 2.45-2.47 बजे- कलेक्टर अपनी बात रखेंगे
0 2.47- 2.50 बजे- राज्य शासन के सौजन्य से वीडियो प्रदर्शन एयरपोर्ट के संबंध में जानकारी
0 2.50-2.53 बजे- शुभारंभ, फीता काटेंगे व दीप प्रज्जवलित करेंगे।
0 2.53- 3.00 बजे - यात्रियों से मुख्यमंत्री वर्चुअल चर्चा करेंगे।
0 3.00-3.20 बजे- अतिथियों का परिचय कार्यक्रम।
0 3.20-3.30 बजे- जबलपुर से एलायंस एयर का विमान लैंडिंग करेगी।
0 3.30-3.40 बजे- नागर विमानन मंत्री पुरी वर्चुअल आएंगे।
0 3.40- 3.50 बजे- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आएंगे।
0 3.50 बजे- एलायंस एयर के सीईओ धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।
0 4.00 बजे- प्रयागराज से दिल्ली विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
आमंत्रण में एयरपोर्ट का नाम गलत
जिला प्रशासन द्वारा विमान सेवा प्रारंभ होने के लिए छपाए गए आमंत्रण पत्र में एयरपोर्ट का नाम गलत छपा है। एयरपोर्ट में लगे ग्लो साइन बोर्ड में बड़े-बड़े अक्षरों में बिलासा बाई केंवटीन एयरपोर्ट नाम लिखा हुआ है। आमंत्रण पत्र में बिलासा देवी केंवट लिखा गया है। इसे लेकर अटकलें भी लगाई जा रही है।
राज्य शासन के मंत्रियों के अलावा जनप्रतिनिधियों को मिलकर विशिष्ट अतिथि के रूप में 28 दिग्गजों की सूची आमंत्रण पत्र में छपवाई गई है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। अध्यक्षता नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्पीकर डा. चरणदास महंत व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हाेंगे। अतिथि कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ेंगे।