बिलासपुर। Bilaspur News: लायंस क्लब ऊर्जा एवं लायंस क्लब हेल्थ केयर के चुने गए नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह यश पैलेस में हुआ। नव नियुक्त अध्यक्ष लायन हर्षा शर्मा सहित छह नए सदस्यों ने शपथ लिया। लायन सुनीता असाटी ने कोषाध्यक्ष और लायन वंदना तिवारी ने सचिव के रूप में शपथ लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वज वंदना, राष्ट्रगान और विश्व शांति के लिए प्रार्थना के साथ हुआ। शपथ अधिकारी लायन आरके सोनी द्वारा सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन भंडारी,विशिष्ट अतिथि के रूप में रीजन चेयर पर्सन लायन आरके सोनी, लायन दिनेश अग्रवाल, नितिन सलूजा भी मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा क्लब के विशिष्ट सदस्यों को विभिन्न् सेवाओं के लिए प्रमाणपत्र और पिन देकर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार क्लब के सदस्यों को वर्ष 2020-21 के दौरान किए गए उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए स्मृति चिन्ह भेंठ किया गया। शपथ उपरांत क्लब अध्यक्ष लायन डा.अभिजीत रायजादा एवं डा.हर्षा शर्मा द्वारा इस वर्ष अपने कार्यकाल में जाने वाली सेवा गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की। लायंस क्लब बिलासपुर उर्जा के उपाध्यक्ष लायन किरण अवस्थी, सह उपाध्यक्ष लायन अंजली सलूजा, लायंस स्मृति जैन, सह सचिव लायन बंदना सिंघानिया, सह कोषाध्यक्ष लायन मोना लांबा, जनसंपर्क अधिकारी लायन मोनिका घई टेल आदि ने संबोधि किया।
इस अवसर पर क्लब के अन्य सदस्यों में कमल सलूजा, रश्मि पटेरिया,रिम्पी होरा, डा.आरती पांडे, विजय सिंह, डा.संदीप तिवारी, डा.आशुतोष तिवारी, डा.अंजू तिवारी,संगीता सिंह, पुष्कल द्विवेदी, डा.विवेक दुबे उपस्थित थे। लायंस क्लब बिलासपुर हेल्थ केयर द्वारा लायंस क्लब द्वारा संचालित डायलिसिस सेंटर खोले जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। अन्य क्लब से लायन अरविंद दीक्षित, चंदा बंसल, अर्चना तिवारी, शुभा सिंह,नीरज अग्रवाल, तरुणा शर्मा, राजकुमार सिंघानिया, मनोज शर्मा आदि उपस्थित थे।