मुंगेली में शराबी युवकों की पिटाई के वीडियो को लेकर आइजी ने लिया संज्ञान
Bilaspur News : मुंगेली में शराबी युवकों की पिटाई को लेकर जारी हुए वीडियो व पुलिस की निंदा को लेकर आइजी ने संज्ञान लिया है।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sun, 15 Sep 2019 10:55:13 AM (IST)
Updated Date: Mon, 16 Sep 2019 01:45:04 PM (IST)
बिलासपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पिछले दिनों मुंगेली में शराबी युवकों की सरेराह पिटाई करने का वीडियो वायरल होने के बाद आइजी ने संज्ञान में लिया है। दरअसल वीडियो में पुलिस का अमानवीय व क्रूर चेहरा नजर आ रहा है। यही वजह है कि आइजी ने एसपी को जांच के निर्देश दिए हैं।
वीडियो में यातायात पुलिस के सिपाही समेत अन्य जवान एक युवक की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। आरक्षक के साथ ही मुंगेली के कोतवाली टीआइ आशीष अरोरा भी उसे लात मारते नजर आ रहे हैं। दरअसल मामला कुछ दिन पहले का है। मुंगेली के पड़ाव चौक में भरवागुड़ा निवासी हेमचंद जोशी व जगदीश ओगरे शराब के नशे में धुत होकर राह चलती युवतियों व महिलाओं से अभद्रता कर रहे थे।
इस दौरान दोनों युवक हंगामा मचाकर गाली-गलौज भी कर रहे थे। इस बीच कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर पहले वहां यातायात पुलिस की टीम को रवाना किया गया। लेकिन दो पुलिसकर्मियों पर शराबी युवक भारी पड़ गया। लिहाजा आइजी आशीष अरोरा भी वहां पहुंच गए। पुलिसकर्मी उसे थाने लेकर जाना चाह रहे थे। लेकिन युवक ऑटो में बैठने के लिए तैयार नहीं था।
इसके चलते पुलिसकर्मियों ने सरेराह धक्का मुक्की करते हुए उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। इस बीच वहां पहुंचे आशीष अरोरा भी उसकी हरकतों को देखकर अपने आप को नहीं रोक सके। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो व खबरों को लेकर आइजी प्रदीप गुप्ता ने मामले को संज्ञान में लिया है। उन्होंने एसपी को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट मिलने पर उचित कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।