Bilaspur Labour News: बिलासपुर में कोटा की वेलकम डिस्टलरी में श्रमिक सुविधाओं का भाव, पहुंचे थाने
Bilaspur Labour News: पुराने श्रमिकों को वेलकम डिस्टलरी से निकालने के बाद उठाए सवाल, की कार्रवाई की मांग।
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Tue, 07 Sep 2021 03:48:00 PM (IST)
Updated Date: Tue, 07 Sep 2021 03:48:46 PM (IST)
बिलासपुर। Bilaspur Labour News: कोटा के छेरकाबांधा स्थित वेलकम डिस्टलरी में नए ठेकेदार ने पुराने श्रमिकों को काम से निकाल दिया। वहीं, श्रमिकों ने सुविधाओं की कमी का भी आरोप लगाया। इसकी शिकायत लेकर श्रमिक थाने पहुंच गए। इस पर पुलिस ने श्रम अधिकारी, तहसीलदार को इसकी सूचना दी। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में श्रमिकों और प्रबंधन के बीच पुराने श्रमिकों को काम पर रखने की सहमति बनी। इसके बाद श्रमिक वापस लौट गए।
कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा ने बताया कि वेलकम डिस्टलरी में नए ठेकेदार ने पुराने श्रमिकों को काम से निकाल दिया। इसके बाद वह बाहर से नए श्रमिक लाकर काम करा रहा था। इससे नाराज श्रमिक सोमवार को कोटा थाने पहुंच गए। श्रमिकों की शिकायत सुनने के बाद थाना प्रभारी ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। इस पर तहसीलदार शुभम पांडेय, कोटा एसडीओपी आशीष अरोरा, श्रम विभाग के अधिकारी थाने पहुंचे। वहीं, डिस्टलरी प्रबंधन के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया। श्रमिकों की बात सुनने के बाद प्रबंधन पुराने श्रमिकों को काम पर रखने को राजी हो गया। वहीं, उनकी समस्याओं का भी समाधान करने आश्वासन दिया है। इसके बाद श्रमिक लौट गए।
प्राथमिक उपचार भी नहीं मिलता
श्रमिकों ने आरोप लगाया कि वेलकम डिस्टलरी श्रमिकों के लिए प्राथमिक उपचार की सुविधा भी नहीं है। काम के दौरान चोट लगने या बीमार होने पर उन्हें बैंडेट तक नहीं मिल पाता। श्रमिक शराब की बोतल में लगाने वाले स्टीकर से काम चलाते हैं। श्रम विभाग के अधिकारियों ने श्रमिकों की शिकायत पर प्रबंधन को जल्द कार्रवाई करने को कहा है।