बिलासपुर। Aerodrome Committee Meeting: कलेक्टर डा. सारांश मित्तर की अध्यक्षता में गुस्र्वार को चकरभाठा स्थित बिलासा एयरपोर्ट पर एरोड्रम समिति की बैठक हुई। इसमें एयरक्राफ्ट हाईजैक होने की स्थिति निर्मित होने पर बचाव एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में सभी विभाग के लिए तय की गई जिम्मेदारियों पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने एयरक्राफ्ट हाईजैक होने की स्थिति निर्मित होने पर इससे निपटने के लिए बचाव कार्य के लिए माकड्रिल करने के निर्देश दिए।
बिलासा एयपोर्ट के डायरेक्टर ने बताया कि नागर विमान सुरक्षा ब्यूरो के अनुसार साल में दो बार समिति की बैठक आयोजित करना अनिवार्य है। इस समिति में कलेक्टर अध्यक्ष होते हैं। भाषा विज्ञानी, मनोचिकित्सक एवं मनोवैज्ञानिक सदस्य होते हैं। उन्होंने एंटी हाईजैक कंटेंनजेंसी प्लान के तहत एटीसी, क्यूआरटी, स्थानीय पुलिस, एयरलाइंस, सुरक्षा इंचार्ज, टर्मिनल मैनेजर एवं स्वास्थ्य विभाग को उनके दायित्वों से अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि यह बैठक इसी उददेश्य से आयोजित की जाती है कि सभी विभागों को ऐसी आपात स्थिति से निपटने के लिए उनकी जिम्मेदारी विदित हो। समिति की बैठक में वनमंडलाधिकारी कुमार निशांत, एडीएम बीएसउइके, एसडीएम अखिलेश साहू, सीएमएचओ प्रमोद महाजन, पीडब्ल्यूडी, पुलिस प्रशासन के अधिकारी सहित एयरपोर्ट के अधिकारी मौजूद थे।
बिलासा एयरपोर्ट पर अब लगी रहेगी नजर
बिलासा एयरपोर्ट से दिल्ली, प्रयागराज व जबलपुर के लिए विमान सेवा प्रारंभ होने और आने वाले दिनों मंे अन्य निजी विमानन कंपनियांे द्वारा देश के अन्य महानगरों के लिए विमान सेवा प्रारंभ करने ली जा रही स्र्चि और भविष्य में प्रारंभ होने वाली विमान सेवा को देखते हुए चकरभाठा स्थित बिलासा एयरपोर्ट का महत्व बढ़ जाएगा। विमानन कंपनियों की आवाजाही के साथ ही महानगरों से यात्रियों की आवाजाही भी होगी। जाहिर है सुरक्षा व्यवस्था पर प्रशासन के अलावा एयरपोर्ट अथारिटी को चौकस नजर रखनी पड़ेगी।