बिलासपुर। Bilaspur Corona Vaccination: वैक्सीन की कमी के कारण रविवार को 18 प्लस का टीकाकरण प्रभावित हुआ। इसकी वजह से आधे केंद्रों को बंद करना पड़ गया। शेष 22 केंद्रों में सिर्फ 1,911 युवाओं को टीका लगाया जा सका। वैक्सीन कब मिलेगी, इसकी जानकारी अधिकारी भी नहीं दे पा रहे हैं। यदि वैक्सीन समय पर नहीं पहुंची तो सोमवार को युवाओं को टीका नहीं लगेगा।
युवाओं का टीकाकरण शुरू होने के बाद से स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन की कमी का सामना करना पड़ रहा है। इसी वजह से टीकाकरण अभियान पटरी पर नहीं आ पा रहा है। शनिवार से 45 प्लस व 60 प्लस के लिए साढ़े पांच हजार टीका भेजा गया। लेकिन 18 प्लस के लिए टीका नहीं भेजा गया। शनिवार की स्थिति तक स्वास्थ्य विभाग के मुख्य कोल्ड चेन सेंटर में सिर्फ 300 डोज का स्टाक था।
ऐसे में अधिकारियों ने रविवार को युवाओं को टीका लगाने के लिए वैक्सीन की मांग रखी थी। लेकिन इस मांग को पूरा नहीं किया जा सका। रविवार को आननफानन में अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्र के केंद्रों में बचे हुए टीका को एकात्रित करवाया। इसके बाद 22 केंद्र में टीकाकरण को बंद कर सिर्फ 22 केंद्र में टीकाकरण संचालित किया गया। इसके माध्यम से कुल 1,911 युवाओं को टीका लगाया गया है।
इसमें 1,466 सामान्य, 395 बीपीएल और 46 अंत्योदय हितग्राही शामिल हैं। अब हालत यह है कि स्वास्थ्य विभाग के पास 18 प्लस के लिए टीका का स्टाक शून्य हो गया है। ऐसे में सोमवार को इस वर्ग के टीकाकरण को संचालित करने के लिए टीका की मांग की गई है। लेकिन देर रात तक टीका नहीं पहुंच पाया था। यदि सुबह तक टीका नहीं पहुंचा तो सोमवार को युवाओं का टीकाकरण नहीं हो पाएगा।
शहरी केंद्रों में भी लक्ष्य के अनुरूप नहीं लगा टीका
टीके की कमी के कारण शहरी केंद्र को भी लक्ष्य के अनुरूप टीका नहीं दिया गया। ऐसे में टीका लगाने पहुंचने वाले युवाओं को परेशानी हुई। बर्जेस हाई स्कूल में 101, शंकर नगर में 94, शासकीय स्कूल तिफरा में 101, शासकीय कन्या स्कूल सरकंडा में 104, देवरीखुर्द स्कूल में 106, लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में 105 और जिला अस्पताल में 104 युवाओं को टीका लगाया गया। जबकि सभी केंद्र का लक्ष्य 120 निर्धारित किया गया था।
गांव जाकर वैक्सीन लगाने का जुगाड़ भी नहीं चला
रविवार को शहर में टीकाकरण प्रभावित होने के कारण सैकड़ों युवा गांव जाकर टीका लगाने गांव पहुंच गए। वहां पता चला कि टीकाकरण ही संचालित नहीं हो रहा है। ऐसे में रविवार को गांव जाकर वैक्सीन लगाने का जुगाड़ भी नहीं चल पाया।
45 प्लस में 253 को लगा वैक्सीन
रविवार को 41 केंद्रों में 45 प्लस व 60 प्लस के लिए टीकाकरण संचालित किया गया। इसके माध्यम से 45 प्लस में 154 को पहला, 46 को दूसरे चरण का टीका लगाया गया। 60 प्लस में 25 को पहला और 14 को दूसरे चरण का टीका लगाया गया। सरकारी विभाग के 14 कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया।