बिलासपुर। Bilaspur Corona News: जिले में एक बार फिर मरीजों की संख्या कम होने लगी है। पिछले कुछ दिनों से लगातार मामलों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। मंगलवार को चार नए मरीजों की पहचान की गई है। इसमें से दो शहर और दो मस्तूरी ब्लाक के रहने वाले हैं। मरीजों की संख्या कम होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग राहत की सांस नहीं ले रहा है। डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दे दी है कि आने वाले अक्टूबर माह में कोरोना संक्रमण तीसरी लहर आ सकती है। यदि इस माह संक्रमण बढ़ा तो यह तीसरी लहर की शुस्र्आत भी हो सकती है।
ऐसे में मामले कम होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग कोरोना महामारी को लेकर अलर्ट चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के यह भी कहना है कि कोरोना वायरस के स्ट्रेन में बदलाव आ रहा है। जो चिंता बढ़ा रहा है। ऐसे में मरीज बढ़ने की आशंका है। इसलिए कम मामलों के बीच भी कोरोना गाइडलाइन का शतप्रतिशत पालन करना जरूरी है। तभी कोरोना महामारी को जिले में पूरी तरह से खत्म किया जा सकेगा। सीएमएचओ डा. प्रमोद महाजन ने जिलेवासियों को गाइडलाइन का पालन करने की समझाइश दी गई है।
सितंबर के चार दिन में मिल चुके हैं 22 मरीज
अगस्त के मुकाबले सितंबर माह की शुस्र्आत से ही कुछ हद तक मरीजों की संख्या बढ़ी है। सितंबर के चार दिन में 22 मरीज की पहचान की जा चुकी है। इसमें एक सितंबर को सात, दो सितंबर को पांच, तीन सिंतबर को छह और चार सितंबर को चार संक्रमित की पहचान की गई है। हालांकि सभी की हालत सामान्य है। ऐसे में सभी को होम आइसोलेट होकर उपचार कराने की अनुमति दी गई है।
संदेहियों की संख्या बढ़ी
कोरोना के मामले तो कम हो रहे हंै लेकिन संदेहियों की संख्या बढ़ती जा रही है। कुछ समय से सूने पड़े सिम्स के कोरोना ओपीडी में फिर से मरीज नजर आने लगे हैं। अब रोजाना जांच के लिए 100 से ज्यादा संदेही पहुंच रहे हैं। शनिवार को सिम्स में जांच के लिए पहुंचे संदेहियों में से एक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है।