Bilaspur CIMS News: पीजी सीट के लिए जल्द निरीक्षण करेगी एमसीआइ टीम
Bilaspur CIMS News: छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान में क्लीनिकल सीट बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sat, 07 Aug 2021 05:38:33 PM (IST)
Updated Date: Sat, 07 Aug 2021 05:38:33 PM (IST)
बिलासपुर। Bilaspur CIMS News: छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान(सिम्स) ने पीजी की क्लीनिकल सीटों की मांग एमसीआइ से की गई है। इसमें मेडिसीन, आर्थोपेडिक और गायनिक प्रमुख हैं। अब एमसीआइ ने जल्द ही निरीक्षण के लिए आने की जानकारी दी है। सिम्स में अभी पीजी की 27 सीट की मान्यता मिली है। इसमें से नौ क्लीनिकल सीट हैं। शेष नान क्लीनिकल हैं। ऐसे में लगातार पीजी सीट की मांग एमसीआइ से की जाती रही है।
कुछ दिनों पहले ही गायनिक की पीजी सीट के लिए एमसीआइ का निरीक्षण हुआ था। फिर से सिम्स प्रबंधन ने एमसीआइ को जानकारी दी है कि मेडिसीन, आर्थोपेडिक और गायनिक की पीजी सीट के लिए तमाम संसाधन व सुविधा जुटा लिए गए हैं। ऐसे में इनकी पीजी सीट की पढ़ाई में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी।
वहीं अब सिम्स प्रबंधन द्वारा भेजी गई जानकारी के अनुसार जल्द ही एमसीआइ के अधिकारी निरीक्षण के लिए पहुचेंगे। इसके बाद ही यह तय हो सकेगा कि सिम्स को पीजी की नई क्लीनिकल सीट मिल पाएगी या नहीं। अधिकारियों का कहना है कि इस बार पीजी की सीट में बढ़ोतरी होगी।
एमबीबीएस की 180 सीटें
छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान में वर्तमान स्थिति में एमबीबीएस की 180 सीटों की मान्यता मिली हुई है। प्रबंधन बेहतर सुविधाओं के साथ एमबीबीएस के 200 सीटों की मान्यता के लिए प्रयास कर रहा है। साथ ही पीजी की सीटों को भी 27 से बढ़ाने का प्रयास जारी है।
वर्तमान में उपलब्ध पीजी सीटें
विषय सीटें
फारमोकोलाजी - 5
शिशुरोग विभाग- 4
ईएनटी - 2
नेंत्र विभाग - 3
माइक्रोबायोलॉजी - 3
बायोकेमिस्ट्री - 4
कम्युनिटी मेडिसीन- 1
फोरेंसिक साइंस- 2
एनाटामी - 3