Bilaspur News: बिलासपुर। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय लिंगियाडीह एवम शासकीय हाई स्कूल लिंगियाडीह की छात्राओं को राज्य सरकार की सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत निशुल्क सायकल का वितरण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी द्वारा किया गया।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य डॉ एमके मिश्रा मुख्य अतिथि विजय केशरवानी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी विशिष्ट अतिथि जहूर अली, अध्यक्ष शाला विकास समिति हिमकुमारी मिंज की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रायमरी एवं मिडिल विंग के नन्हें-नन्हें छात्र-छात्राओं के शानदार रंगारंग प्रस्तुति दी। विजय केशरवानी ने कहा कि यह राज्य शासन की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है, जिसके अंतर्गत छात्राओं को निशुल्क साइकिल का वितरण सरकार द्वारा किया जाता है। छात्राएं समय पर स्कूल पहुंचे एवं उन्हें आने-जाने किसी प्रकार की असुविधा ना हो और उन्होंने घोषणा की जो भी छात्र-छात्राएं प्रवीण सूची में स्थान बनाएंगे अन्य आकर्षक पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाने की घोषणा की। तत्पश्चात उन्हें में विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया एवं विद्यार्थियों से बात कर विद्यालय में और भी सुविधाएं बढ़ाने की बात कही प्राचार्य डॉ एनके मिश्रा ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि छात्राओं को यह प्रयास करना चाहिए कि यह साइकिल सुरक्षित रखें और इसका रखरखाव उचित ढंग से करें शाला विकास समिति के अध्यक्ष जहूर अली ने कहा कि बच्चों को अपने लक्ष्य प्राप्त करने में यह योजना बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी सायकिल वितरण प्रभारी अरुंधती साहू ने बताया की हिंदी माध्यम के 20 छात्राओं एवम अंग्रेजी माध्यम के 14 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षिका सरला दुबे एवं कविता चंदेल ने किया।