सिम्स मेडिकल कालेज में एमबीबीएस के 180 सीटो पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू
10 शासकीय मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की कुल 1270 तो तीन निजी में 450 सीट,पहले चरण में राज्य कोटे की मेडिकल सीटों के लिए सोमवार से पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले चरण की प्रक्रिया के तहत छात्र 25 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Wed, 19 Oct 2022 04:02:23 PM (IST)
Updated Date: Wed, 19 Oct 2022 04:02:23 PM (IST)
बिलासपुर। मेडिकल सीटों पर प्रवेश के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। सिम्स मेडिकल कॉलेज में भी एमबीबीएस के 180 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कुल सीट में से मेडिकल कालेज सिम्स में ईडब्ल्यूएस कोटे की 30 सीटें तय की गई है।
पहले चरण में राज्य कोटे की मेडिकल सीटों के लिए सोमवार से पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले चरण की प्रक्रिया के तहत छात्र 25 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वर्तमान में सिम्स मेडिकल कालेज की 180 सीटों को मिलाकर राज्य के 10 शासकीय मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की कुल 1270 व तीन निजी मेडिकल कालेजों में 450 सीटें हैं। कुल 13 मेडिकल कालेजों में 1720 सीटें उपलब्ध हैं।
इधर, आल इंडिया कोटे की सीटों के लिए पहले चरण की काउंसिलिग प्रक्रिया 11 से 28 अक्टूबर तक चलेगी। दूसरे चरण की काउंसिलिग दो से 18 नवंबर तक होगी। माप-अप राउंड की तिथि 23 नवंबर से एक दिसंबर तक तय की गई है। इसमें प्रवेश की तिथि 10 दिसंबर तक है। सेंट्रल इंस्टिट्यूट की सीटों की तिथि भी इसी तरह तय है। सिम्स मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए छात्र-छात्राए पंजीयन कराना शुरू कर दिए है।
आवेदन में त्रुटि सुधार का मौका
आनलाइन आवेदन के दौरान गलती होने पर त्रुटि सुधार के लिए भी मौका दिया गया है। इसके लिए आनलाइन आवेदन के अंतिम तिथि के भीतर 1000 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देकर त्रुटि सुधार कर सकते हैं। लेकिन, कालेज का नाम, श्रेणी, निवासी, मोबाइल नंबर व ई-मेल जैसी जानकारियों को संशोधित नहीं किया जा सकेगा।
राज्य के शासकीय मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस सीटें
मेडिकल कालेज - कुल सीटें
रायपुर - 180
बिलासपुर - 180
अंबिकापुर - 125
रायगढ़ - 60
जगदलपुर - 125
कांकेर - 125
राजनांदगांव - 125
महासमुंद - 100
कोरबा - 100
दुर्ग - 150