By Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Thu, 21 Nov 2024 11:40:06 AM (IST)
Updated Date: Thu, 21 Nov 2024 11:40:06 AM (IST)
मैच 19 नवंबर को खेला गया। इसकी शिकायत मैच के तत्काल बाद अधिकारियों से की गई। अफसरों ने 20 नवंबर को जांच कमेटी बनाने की बात कही गई। अब तक कोई जांच नहीं हुई है और शिकायत को खारिज कर दिया गया है।
रंजेश सिंह ने बताया कि जब अधिकारियों से न्याय की मांग की गई, तो उन्होंने मामले को रफा-दफा करने के लिए मौखिक रूप से यूटीडी की टीम में डीपी महाविद्यालय के दो खिलाड़ियों को शामिल करने का आफर दिया।
उनका कहना है कि यह केवल एक मैच तक सीमित नहीं है। यह वही खिलाड़ी हैं जो आगे विश्वविद्यालय और प्रदेश की टीमों का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने इस मामले को उच्च शिक्षा विभाग तक ले जाने की बात कही है।
पुलिस बल तैनात, खिलाड़ी अडिग
डीपी ला महाविद्यालय की टीम ने बुधवार को मैदान में छह घंटे तक प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस बल की तैनाती की गई और प्रदर्शनकारियों को हटाने के प्रयास किए गए। हालांकि, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बातचीत के जरिए समाधान की कोशिश की।
रंजेश सिंह का कहना है कि अधिकारी घमंड में चूर होकर बच्चों पर दोष मढ़ रहे हैं, लेकिन यह भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई है और धरना तब तक जारी रहेगा जब तक उचित कार्रवाई नहीं होती।
खेल से जुड़ी अन्य खबरें...
अभा विद्युत लान टेनिस स्पर्धा 23 से, नौ राज्यों के खिलाड़ी दिखाएंगे जौहर, रायपुर में होगा आयोजन, समापन 26 को
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। रायपुर के छाछनपैरी स्थित एपीआईसीईएम टेनिस कोर्ट में 23 से 46वीं अखिल भारतीय विद्युत लान टेनिस स्पर्धा आयोजित की जाएगी।
25 नवंबर तक छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज की केंद्रीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समिति की मेजबानी में आयोजित इस स्पर्धा में नौ राज्यों की टीमें भाग लेंगी।
मेजबान टीम भी तैयार कर ली गई है। जिसमें बिलासपुर के खिलाड़ी शामिल हैं। स्पर्धा का उद्घाटन सुबह 11:30 बजे होगा।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक एसके कटियार होंगे। विशेष अतिथि प्रबंध निदेशक राजेश कुमार शुक्ला एवं भीमसिंह कंवर उपस्थित रहेंगे।
प्रतियोगिता समापन 25 नवंबर को दोपहर 2:30 बजे होगा। जिसमें मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज के अध्यक्ष डा. रोहित यादव होंगे।
मालूम हो कि प्रतियोगिता में हर राज्य की विद्युत उत्पादन एवं वितरण कंपनियां अपने कर्मियों के लिए हर साल क्षेत्रीय स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करतीं है। उसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली स्पर्धाओं के लिए किया जाता है।
राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं का आयोजन अखिल भारतीय विद्युत खेल नियंत्रण मंडल करता है। इस बार अखिल भारतीय लान टेनिस स्पर्धा की मेजबानी छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज की केंद्रीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समिति को दी गई है।
इन राज्यों की टीमें लेंगी भाग
इस स्पर्धा में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के अलावा आंध्रप्रदेश, असम, कर्नाकट, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडू, केरल, कोलकाता, तेलंगाना राज्य से विद्युत कंपनियों की टीमें शामिल होंगी। समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा।