बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। गुरुवार को वित्त विभाग ने एक आदेश जारी कर बिलासा एयरपोर्ट के विस्तार व कार्य के लिए 28.55 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है। वित्त विभाग की स्वीकृति के बाद अब एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग सहित अन्य सुविधाओं का विस्तार होगा। वित्त विभाग की स्वीकृति के बाद एयरपोर्ट में वित्त विभाग ने 22.55 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।
इससे नेविगेशन और नाइट लैंडिंग में आ रही बाधाएं दूर होंगी। फंड जारी होने के बाद एयरपोर्ट में डीवीओआर डाप्लर वेरी हाई फ्रिक्वेंसी ओम्नी रेंज और एचपीडीएमई हाई पावर डिस्टेंस मेजरिंग इंस्ट्रूमेंट लगाए जाएंगे। साथ ही रात में और खराब मौसम में उड़ानों के लिए जरूरी नाइट लाइटिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। एटीसी और फ्लाइट क्रू के बीच संपर्क बनाने के लिए डीवीओआर और एचपीडीएमई जैसे उपकरण जरूरी होते हैं। इस पर एएआइ को पांच करोड़ रुपये खर्च करने होंगे।
बिलासपुर हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के द्वारा लगातार यह मांग की जा रही थी कि बिलासपुर एयरपोर्ट विकास के लिए राज्य शासन द्वारा जो राशि स्वीकृत की गई है वह जल्द से जल्द बिलासपुर के विकास के लिए मिले। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास के लिए 28.55 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी। इसमें से कुछ राशि पहले प्राप्त हो चुकी है। शेष राशि की स्वीकृति छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गुरुवार को की गई, ताकि बिलासपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल एवं नाईट लेडिंग सुविधा के लिए इस राशि का उपयोग किया जा सके। हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
साथ ही सभी विभागों से जो एयरपोर्ट के विकास कार्य के लिए कार्य करेंगे उनसे यह मांग की है कि अब वो अपने कार्य में तेजी लाएं ताकि एयरपोर्ट का विकास जल्द से जल्द किया जा सकें। हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने बिलासपुर शहर के समस्त सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक और हर तरह के संगठन जिन्होंने धरने पर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से अपनी सहभागिता निभाई है उनका भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।