छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा लगाए आईईडी को डिफ्यूज करने में धमाका, सीआरपीएफ के 5 जवान घायल
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तर्रेम थाना इलाके में रविवार सुबह सर्चिंग पर निकले थे सीआरपीएफ के जवान। इस दौरान आईईडी डिफ्यूज करते समय धमाका हो गया और वहां मौजूद पांच जवान घायल हो गए। घायल जवानों को इलाज के लिए बीजापुर लाया जा रहा है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Sun, 29 Sep 2024 10:16:14 AM (IST)
Updated Date: Sun, 29 Sep 2024 10:29:31 AM (IST)
आईईडी धमाके में घायल सीआरपीएफ जवान। HighLights
- घटना में सीआरपीएफ के एक असिस्टेंट कमांडेंट घायल हुए।
- इनके साथ एक इंस्पेक्टर और 3 कांस्टेबल शामिल भी घायल।
- आईईडी की डिमाइनिंग करने के दौरान हो गया यह हादसा।
नईदुनिया न्यूज, बीजापुर (IED Blast in Chhattisgarh)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में तर्रेम थाना इलाके में नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट से 5 जवान घायल हो गए। पुलिस के अनुसार जवान चिन्नागेलुर सीआरपीएफ कैंप से डिमाइनिंग ड्यूटी पर निकले थे। डिमाइनिंग के दौरान आईईडी डिफ्यूज करते वक्त उसमें ब्लास्ट होने से 5 जवानों को सामान्य चोंट आई है।
घायल जवानों को मेडिकल कैंप में प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए बीजापुर जिला मुख्यालय लाया जा रहा है। एसपी बीजापुर इस घटना की पुष्टि की है। घटना रविवार सुबह 7 बजे की आसपास की बताई जा रही है।
सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले थे जवान
घायलों में एक असिस्टेंट कमांडेंट, एक इंस्पेक्टर सहित 3 कांस्टेबल शामिल हैं। यह सभी 153 वीं बटालियन के हैं। जानकारी के मुताबिक यह सभी सुबह सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले थे। इसी दौरान आईईडी की डिमाइनिंग करने के दौरान यह हादसा हो गया।
आईडी ब्लास्ट होने पर पांच जवानों को चोट आई है। यह सभी फिलहाल खतरे से बाहर हैं। तर्रेम में प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें बीजापुर रेफर किया गया है। बीजापुर जिले में पिछले सात महीनों से लगातार आईईडी धमाके की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसमें जवानों को नुकसान उठाना पड़ा है। खबर अपडेट हो रही है...