भिलाई। सेल-बीएसपी (भिलाई स्टील प्लांट) के कार्मिकों को कर्मचारी से अधिकारी बनने का रास्ता जल्द ही साफ हो सकता है। खबर है कि इस माह के अंतिम सप्ताह में दिल्ली में होने वाली सेल (स्टील एथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) की बैठक के एजेंडे में ई-0 (विभागीय स्तर पर कर्मचारी से अधिकारी बनने की प्रक्रिया) के मुद्दे को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया है। सेल बोर्ड की बैठक में ई-0 फिर से शुरू करने पर फैसला लिया जा सकता है।
गौरतलब है कि सेल-बीएसपी में ई-0 प्रक्रिया सन् 2010 से बंद है। इसे फिर से शुरू करने को लेकर ट्रेड यूनियन ने केन्द्रीय श्रम न्यायालय रायपुर में परिवाद दायर किया था। 23 दिसंबर 2014 को केन्द्रीय उपमुख्य श्रम आयुक्त ने सेल प्रबंधन व परिवाद दायर करने वाली यूनियन इस्पात श्रमिक मंच का पक्ष सुनने बाद मामले को ट्रिब्यूनल कोर्ट जबलपुर रेफर कर दिया था।
सूत्रों के मुताबिक टिब्यूनल कोर्ट में लगातार सुनवाई के बाद ही सेल ने ई-0 फिर से शुरू करने की योजना बनाई है। इसके बाद ही सेल बोर्ड की बैठक में इस मुद्दे को एजेंडे में शामिल किया जा रहा है। हालांकि मामले में प्रबंधन की ओर से कोई खुलकर नहीं बोल रहा है।
जानिए, क्या है ई-0
सेल में ई-0 में लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के बाद सफल कर्मियों का चयन अधिकारी बनने के लिए किया जाता है। इसके तहत ई-10 में आए आवेदनों के दस प्रतिशत कर्मचारियों को अधिकारी बनने का मौका मिलता है।
बताते हैं कि सेल बोर्ड की बैठक के बाद दस प्रतिशत के दायरे को भी ब़ ढाने की संभावना जताई जा रही है। इसके पीछे पिछले सात साल से ई-0 बंद होने का तर्क दिया जा रहा है।
हर दूसरे साल होनी है प्रक्रिया
ई-0 के लिए जारी परिपत्र के अनुसार प्रबंधन को हर एक वर्ष के अंतराल में अधिकारी बनने के लिए विभागीय स्तर पर पद निकालना है, लेकिन सन् 2010 के बाद से अब तक गैर कार्यपालक से कार्यपालक कैडर के लिए अधिकारी पद की भर्ती के लिए प्रबंधन द्वारा आवेदन नहीं मंगाए गए हैं। इससे बीएसपी के करीब छह हजार कर्मियों के अधिकारी बनने की प्रक्रिया अटकी है।
एजेंडे में शामिल
'सेल बोर्ड की आगामी बैठक के एजेंडे में ई-0 के मुद्दे को भी शामिल किया गया है। इस्पात श्रमिक मंच इस मुद्दे को लेकर लगातार प्रबंधन पर दबाव बना रहा था। कोर्ट का भी सहारा लिया।' - राजेश अग्रवाल, महासचिव, इस्पात श्रमिक मंच