भिलाई। जिले में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। परिवार परामर्श केंद्र और पुलिस से की गई शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने धर्म और पहचान छिपाकर शादी की। एक बच्चा होने के बाद जब उसे सच्चाई पता चला तो आरोपित ने उसे छोड़ने की धमकी दी। इसके बाद पति उसे ओडिशा लेकर गया, जहां दबावपूर्वक उसका धर्म परिवर्तन कराया। परिवार बचाए रखने के लिए पीड़िता ने सब कुछ स्वीकार किया, लेकिन आरोपित पति ने उसके पिता से 15 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर उसने दूसरी शादी की धमकी दी और तीन तलाक देकर चला गया। उक्त शिकायत के आधार पर महिला थाना पुलिस ने इसकी जांच शुरू की है।
जानकारी के मुताबिक बीएसपी के सेक्टर इलाके में रहने वाली पीड़िता ने पति मोहम्मद रियाज ताजानी, ससुर अब्दुल कादर ताजानी, सास जरीना ताजानी, जेठ मोहम्मद एजाज ताजानी, जेठानी शहनाज ताजानी और ननंद फरजाना ताजानी व रुबाना ताजानी के खिलाफ परिवार परामर्श केंद्र और पुलिस में शिकायत की है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि शादी सेपहले आरोपित ने उसे अपना नाम सोनू ताजानी बताया था।
धीरे-धीरे करीबी हासिल की। भरोसा जीतने के लिए आरोपित ने पीड़िता व उसके परिजनों को बताया कि उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली है और सौतेली मां ने उसे घर से निकाल दिया है। उसके झांसे में आकर पीड़िता ने छह जुलाई 2014 को हिंदू रीति-रिवाज से उससे शादी कर ली। शादी का पूरा खर्च पीड़िता के पिता ने ही उठाया था।
बच्चा होने पर सर्टिफिकेट पर लिखा असली नाम
पीड़िता के मुताबिक 28 अगस्त 2015 को उसने एक बेटी को जन्म दिया। बेटी के सर्टिफिकेट पर आरोपित पति ने अपना नाम मोहम्मद रियाज ताजानी पिता मोहम्मद कादर ताजानी लिखा। पीड़िता ने जब सर्टिफिकेट देखा तब उसे असलियत के बारे में पता चला। पूछने पर आरोपित ने उसे छोड़ देने की धमकी दी। परिवार बचाने के लिए पीड़िता चुप रही। कुछ दिनों बाद आरोपित पीड़िता को अपने घर उमरकोट जिला नवरंगपुर ओडिशा ले गया। वहां पर आरोपित पति और ससुराल वालों ने दबावपूर्वक उसका धर्म परिवर्तन कराया। आरोपितों ने पीड़िता का नाम बदलकर शिरिन बानो कर दिया।
पैसों की मांग पूरी न होने पर दिया तीन तलाक
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका धर्म परिवर्तन कराने के बाद आरोपितों ने उसके मायके वालों का भी धर्म परिवर्तन की कोशिश की। लगातार उससे मारपीट की गई। आरोपित ने बिजनेस शुरू करने और मकान खरीदने के नाम पर उसके पिता से 15 लाख रुपये की मांग की।
मांग पूरी न होने पर आरोपित पति ने 12 अक्टूबर 2019 को दूसरी शादी की बात कही और पीड़िता को तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने पहले भट्ठी थाने में इसकी शिकायत की, लेकिन पुलिस ने न्यायालय की शरण लेने की बात कही। इसके बाद पीड़िता ने परिवार परामर्श केंद्र और पुलिस से शिकायत की।
महिला थाने भेजा है मामला
पीड़िता अपनी शिकायत लेकर आई थी। उसकी बातों को सुनने के बाद उसे महिला थाने भेजा है। महिला थाने में मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। - लखन पटले, एएसपी