भिलाई। बीएसपी में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स के प्रतिनिधि मंडल ने संयंत्र के सीजीएम (एचआरडीसी) से मुलाकात की। इस दौरान मांग रखी कि डिप्लोमा इंजीनियर्स के लिए पार्ट टाइम इंजीनियरिंग डिग्री, स्टील टेक्नोलाजी में बंद एमटेक के साथ दूसरे अन्य ब्रांच में भी एमटेक सीएसवीटीयू पुनः शुरू कराने प्रबंधन पहल करे।
इसके अलावा जूनियर आफिसर की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए अपडेटेड प्लांट मैन्युअल व मार्गदर्शन उपलब्ध कराने पर भी चर्चा की गई। डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन भिलाई का एक प्रतिनिधिमंडल सीजीएम (एचआरडीसी) संजयधर से मिला।
डेढ़ घण्टे से भी ज्यादा चली बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
संगठन के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि डिप्लोमा इंजीनियर्स अपने शैक्षणिक योग्यता के उन्नायन के लिए लगातार परेशान हैं। सन् 2014 के बाद एएमआइई, आइआइएम जैसे डिस्टेंस माध्यम से तकनीकी में डिग्री देने वाली संस्थाओं को जहां एक निर्देश देकर एआइसीटीई द्वारा मान्यता वापस ले ली गई है।
वही पार्ट टाइम डिग्री की पढ़ाई सीएसवीटीयू द्वारा चालू न होने के कारण डिप्लोमा इंजीनियर्स के अपने योग्यता को बढ़ाने के सारे रास्ते बंद हो चुके हैं। ऐसे में बीएसपी के डिप्लोमा इंजिनियर्स की यह मांग है कि बीएसपी जल्द उपरोक्त विषय पर सीएसवीटीयू से चर्चा कर पार्टटाइम बीई प्रारंभ कराने उचित पहल करें। सीजीएम ने स्वयं समय देकर सेल एवं भिलाई में इस दिशा में किए जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया।
प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से अध्यक्ष राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष मोहम्मद रफी, घनश्याम साहू, संगठन सचिव पवन साहू, जोनल सेक्रेटरी अजय तमुरिया, अनुज कुमार, धर्म सिंह आदि उपस्थित थे।
ई जीरो परीक्षा के लिए पात्रों को दें मार्गदर्शन
डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मोहम्मद रफी द्वारा जूनियर आफिसर परीक्षा को ध्यान में रखते हुए व सयंत्र कर्मियों को प्लांट की उत्पादन प्रक्रिया व जरूरी आंकड़े के सम्बंध जानकारी उपलब्ध कराने नवीनतम तथ्यों पर आधारित मैन्युअल उपलब्ध कराने कहा।
उपाध्यक्ष घनश्याम साहू ने जूनियर आफिसर परीक्षा के सम्बन्ध में सिलेबस आधारित आनलाइन या आफलाइन मार्गदर्शन देने मांग की। सीजीएम (एचआरडीसी) द्वारा इन दोनों ही विषयो पर कार्य करने की जानकारी व सहमति दी गई। बताया कि अभिज्ञान पोर्टल में कोई भी सेल में कार्यरत कर्मचारी लागइन कर सकता है व सयंत्र की अपनी जानकारी व तकनीकी ज्ञान को वीडियो या अन्य माध्यम में शेयर कर सकता है।