Bhilai Steel Plant: भिलाई इस्पात संयंत्र में फिर हादसा, बीआरएम में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
Bhilai Steel Plant Fire News: छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र में बुधवार फिर हादसा हो गया ।बार एंड राड मिल-बीआरएम में आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Wed, 17 Jan 2024 10:34:31 AM (IST)
Updated Date: Wed, 17 Jan 2024 10:47:37 AM (IST)
HighLights
- -भिलाई इस्पात संयंत्र में फिर हादसा
- -किसी के हताहत होने की खबर नहीं है
भिलाई। Bhilai Steel Plant Fire News: छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र में बुधवार फिर हादसा हो गया ।बार एंड राड मिल-बीआरएम में आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग को काबू करने की कोशिश की जा रही है। ईसीआर-1 के पीछे सब स्टेशन के पास अचानक सुबह आग लग गई ।आग में इलेक्ट्रिकल का सामान जल गया है तो वही पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है, तो वही आगे की वजह से प्रोडक्शन भी रोक दिया गया है। संयंत्र के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है.
भिलाई स्टील प्लांट में फिर हादसा हो गया है। बार एंड रॉड मिल-बीआरएम में भीषण आग लगी है। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। आग को काबू करने की कोशिश की जा रही है। उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। उत्पादन प्रक्रिया को थोड़ी देर के लिए रोका गया। मिल एरिया अंधेरे में है। प्लांट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकल और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर डटी हुई है। दूर तक धुआं दिखाई दे रहा है। अफरा-तफरी का आलम है।
बताया जा रहा है कि ईसीआर-1 के पीछे सब स्टेशन के पास आग लगी है। शार्ट सर्किट से आग लगने का दावा किया जा रहा है। अधिकारिक रूप से इस बारे में प्रबंधन की ओर से कोई सूचना नहीं है। इलेक्ट्रिकल का सामान जल रहा है। सुबह से आग लगी थी। इसके बाद पूरे एरिया को सील कर दिया गया। रोलिंग को बंद कर दिया गया था। मिल के एक्जिट में लाइट है। मिल एरिया बंद है। फर्नेस को भी दिक्कत हो सकती है।