भिलाई। Bhilai News बीएसएनएल आफिस में किराये पर कार लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति ने ठगी की है। आरोपित ने एक महीने का 40 हजार रुपये किराया देने के नाम पर युवक को अपने झांसे में लिया। इसके बाद उसने उसे एग्रीमेंट बनवाने के लिए कलेक्टोरेट बुलवाया। वहां पर आरोपित ने एग्रीमेंट के प्रोसेसिंग फीस के नाम पर साढ़े छह हजार रुपये लिए और मोबाइल में खींचे गए फोटो को कलेक्टर को दिखाने के नाम पर उसका मोबाइल भी लिया और वहां से फरार हो गया। काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब आरोपित वापस नहीं लौटा तो उसने पुलिस से शिकायत की। जिसके आधार पर दुर्ग कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत प्राथमिकी की है।
महीने के 40 हजार रुपये किराया देने का झांसा
जानकारी में पुलिस ने बताया कि देवबलोदा चरोदा निवासी शिकायतकर्ता यमन नायक के पास एक कार है। जिसे वो किराये पर देता है। 30 दिसंबर 2022 को उसके पास एक फोन आया। जिस पर बात कर रहे युवक ने अपना नाम नीरज कोसले बताया और कहा कि वो बीएसएनएल में काम करता है। बीएसएनएल में उसकी गाड़ी को किराये पर लगवाना चाहता है। हर महीने किराये के रूप में 40 हजार रुपये मिलेंगे। आरोपित की बातों में आकर शिकायतकर्ता ने हामी भर दी। जिसके बाद आरोपित ने उसे दो जनवरी को गाड़ी के पूरे दस्तावेज लेकर कलेक्टोरेट बुुलवाया।
कलेक्टोरेट के नाम पर रचा साजिश
दो जनवरी को शिकायतकर्ता कलेक्टोरेट पहुंचा तो आरोपित ने इकरारनामा बनवाने के प्रोसेसिंग फीस के नाम पर साढ़े छह हजार रुपये लिए। इसके साथ ही आरोपित ने कहा कि गाड़ी की फोटो भी लगेगी। शिकायतकर्ता के मोबाइल पर गाड़ी की फोटो थी। जिस पर आरोपित ने कहा कि गाड़ी की फोटो कलेक्टर को दिखाना पड़ेगी और इस बहाने से उसका मोबाइल भी ले लिया। इसके बाद आरोपित रुपये और मोबाइल लेकर फरार हो गया। ठगे गए मोबाइल की कीमत एक लाख 15 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत प्राथमिकी कर उसे गिरफ्तार किया है।