नवागढ़ (नईदुनिया न्यूज)। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा पहली से लेकर कक्षा बारहवीं तक के लिए प्रवेश सूची जारी कर दी गई है। पात्र विद्यार्थियों को 12 जुलाई तक आवश्यक दस्तावेज जमा करने को कहा गया है। विकास खंड शिक्षा अधिकारी एलएन बांधे प्राचार्य शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य आरपी कुर्रे , शाला विकास समिति के अध्यक्ष रूप प्रकाश यादव, पार्षद रतन दिवाकर व पूरे स्कूल स्टाफ की उपस्थिति में सूची जारी की गई। जारी सूची के अनुसार कक्षा पहली, दूसरी, तीसरी ,चौथी पांचवी व कक्षा नवमी में सभी सीटें भर गई हैं। बाकी की कक्षाओं में कुछ सीटें रिक्त है।
जानकारी देते हुए शाला विकास समिति अध्यक्ष यादव ने बताया कि कक्षा 10वीं, 11वीं व 12वीं में सर्वाधिक सीटें रिक्त हैं। उन्होने बताया कि कक्षा ग्यारहवीं व कक्षा 12वीं में 40 सीटों को गणित, जीव विज्ञान, व वाणिज्य, में विभक्त किया गया है, जिसमें गणित के लिए 15 सीट, जीव विज्ञान के लिए 20 सीट, व वाणिज्य के लिए 5 सीट रखे गए हैं। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ से गंगाधर कुलकर्णी, लोकेश्वर साहू, सी आर साहू, प्रमोद कुमार रात्रे, सुषमा राय, पुष्पलता बंजारे ,कुंज खरे ,सुशीला सोनी ,मेनका सोनी, संगीता देवांगन ,मीनाक्षी पांडे, आरती ए-ा, प्रतिमा बनाकर व कुमारी वर्षा वर्मा भी उपस्थित थे.
आवश्यक दस्तावेज : स्थानांतरण प्रमाण पत्र मूल प्रति, अंकसूची पिछले दो कक्षा का दो प्रति, आधार कार्ड दो प्रति, जाति प्रमाण पत्र दो प्रति, निवास प्रमाण पत्र दो प्रति, आय प्रमाण पत्र मूल प्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति दो प्रति, पासपोर्ट साइज फोटो दो कापी, कक्षा पहली हेतु जन्म प्रमाण पत्र दो प्रति, गरीबी रेखा प्रमाण पत्र.
रिक्त सीटें : कक्षा बारहवी गणित 15 सीट, जीव विग्यान 15 सीट, वाणिज्य 3 सीट, कक्षा ग्यारहवी गणित 13, सीट जीव विज्ञान 4 सीट , कक्षा दसवीं 23 सीट, कक्षा आठवीं 8 सीट, कक्षा सातवी 3 सीट , कक्षा छठवीं 3 सीट.