बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक पिता के सामने उसकी बेटी का सुहाग उजड़ गया। एक सड़क हादसे में पिता के सामने उसके दामाद की मौत हो गई। यह हादसा बर्थडे पार्टी से लौटते वक्त हुआ, जब बाइक सवार को एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है, जब भिलाई निवासी शशि कुमार पटेल अपने ससुर और भतीजे के साथ बाइक से लौट रहे थे।
नगर के वार्ड-5 निवासी पुरुषोत्तम पटेल ने सिटी कोतवाली बालोद में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके नाती का बर्थडे और छठ्ठी का कार्यक्रम बालाजी रिसॉर्ट, तांदुला नदी के किनारे आयोजित किया गया था।
इस कार्यक्रम में कई रिश्तेदार शामिल हुए थे। शशि कुमार पटेल, जो भिलाई के छावनी इलाके से अपनी पत्नी और भतीजे के साथ कार्यक्रम में आए थे, रात में अपने ससुर भूषण लाल पटेल और भतीजे वंश कुमार पटेल के साथ मोटरसाइकिल (सीजी 07 बीएस 8409) से ग्राम झलमला के रिश्तेदारों के घर जा रहे थे।
तांदुला नदी पुल के पास, कृष्णा दुबे के घर के सामने, झलमला की ओर से तेज गति में आ रही मोटरसाइकिल (सीजी 24 एस 8956) का चालक दीपक पाटिल, जो कि एक पुलिस आरक्षक है, लापरवाही से बाइक चलाते हुए सामने से टकरा गया। इस टक्कर में शशि कुमार पटेल, उनके ससुर भूषण पटेल और भतीजा वंश पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल बालोद ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शशि कुमार पटेल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, भूषण पटेल और वंश पटेल को गंभीर चोटें आईं हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
हादसे की जांच कर रही है पुलिस
बालोद पुलिस ने आरोपी आरक्षक दीपक पाटिल के खिलाफ बीएनएस की धारा 106(1), 125(ए) और 281 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में विस्तृत जांच कर रही है और दोषी पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।