बालोद। नईदुनिया न्यूज
जिले के ग्राम जुंगेरा से अर्जुन्दा मार्ग पर निर्माणाधीन 48 करोड़ की सड़क पर जमकर अवैध मुरुम का इस्तेमाल किया जा रहा है। सप्ताह भर के भीतर जेसीबी, चैन माउंटेन के साथ-साथ कई हाइवा गाड़ियों पर राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई किए जाने के बावजूद सड़क ठेकेदार अवैध खनन से बाज नहीं आ रहा है। इससे लगातार शासन को राजस्व की हानि हो रही है।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में बालोद से अर्जुन्दा मार्ग पर चल रहे सड़क चौड़ीकरण के काम में निर्माण एजेंसी द्वारा एक ही नहीं बल्कि कई कार्यो में नियम-कायदों को ठेंगा दिखाया जा रहा है। पिछले दिनों गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम डुंडेरा नवागांव में खनिज विभाग ने दबिश देकर एक खेत में चल रहे अवैध उत्खनन के मामले में कार्रवाई करते हुए एजेंसी के चैन माउंटेन और एक हाइवा को जब्त किया। वहीं बीते दिन गुंडरदेही पुलिस द्वारा अवैध मुरुम खनन करते हुए एक चैन माउंटेन के साथ दो हाइवा पर जब्ती की कार्रवाई की गई। इस बात को लेकर जमकर चर्चा है कि कार्रवाई के पूर्व कई ट्रिप हाइवा मुरुम यहां से पार कर दी गई है। जांच में यह बातें भी सामने आ रही है कि कंपनी के ठेकेदार द्वारा आसपास के भोले भाले किसानों को खेत बनाने का लालच देकर उनके खेतों से अवैध तरीके से मुरुम निकाला जा रहा है। बंजर हो चुकी जमीन को खेत बन जाने और उपजाऊ होने के लालच में फंसकर किसान भी ठेकेदार का साथ देने लगे हैं, जिसके चलते ठेकेदार मुनाफा कमा रहा है और बिना खनिज विभाग की अनुमति के कहीं तालाब तो कहीं खेतों को खोदकर मुरुम निकाला जा रहा है। अवैध रूप से निकाली जा रही मुरुम से ही अब तक सड़क का निर्माण जारी है, लेकिन बड़ी ठोस कार्रवाई ना हो पाने के कारण ठेकेदार के हौसले बुलंद है।
लंबे समय से कंपनी के ठेकेदार और उनके कर्मचारी द्वारा क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत सामने आ रही है। छोटी-छोटी कार्रवाई तो चल रही है लेकिन लंबी कार्रवाई या बड़ी कार्रवाई अब तक नहीं हुई है, ऐसे में किसानों के साथ छलावा हो ही रहा है। सिंघानिया कंपनी के ठेकेदार द्वारा खनिज विभाग और सरकार को भी लाखों का चूना लगाया जा रहा है। अगर यही खनन विभाग से अनुमति लेकर किया जाता तो उन्हें निर्धारित राशि रायल्टी विभाग में जमा करनी पड़ती और पंचायत को भी रायल्टी देनी पड़ती। अब तक 7 से 8 गांव में अवैध खनन करके ही सड़क निर्माण में खपाई जा चुकी है।
रायल्टी वसूली जाएगी, जुर्माना भी होगा
इस मामले में जिला खनिज अधिकारी दीपक मिश्रा का कहना है कि गुंडरदेही टीम द्वारा डुंडेरा नवागांव में एक हाइवा और चैन माउंटेन जब्त की गई है। इसकी जांच चल रही है कि कहां-कहां कंपनी को अनुमति मिली थी। कब तक उसका आखिरी तारीख था। कितने खनन की अनुमति थी, और कितना खनन हो चुका है। अगर निर्धारित अनुमति से ज्यादा खनन हुआ है तो रॉयल्टी भी वसूली जाएगी और जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी ।
ठेकेदार के कर्मचारियों में मचा हड़कंप
गुंडरदेही विभाग के अफसरों की इस कार्रवाई से ठेकेदार के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वह किसानों के घर जाकर उन्हें समझा रहे हैं कि कहीं कोई शिकायत ना करें। हम उन्हें मौका आने पर फायदा पहुंचा देंगे। भोले-भाले किसानों को ठगने का सिलसिला अभी भी जारी है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन किस तरह से इस अवैध और मनमाने ढंग से चल रहे उत्खनन पर रोक लगा पाती है या फिर यह सिलसिला यूं ही चलता जाएगा।