छत्तीसगढ़ में गो तस्करी का भंडाफोड़, बालोद पुलिस ने 27 मवेशियों को कराया मुक्त, वाहन चालक फरार
बालोद जिले के डौंडीलोहारा ब्लाक के ग्राम रेंगाडबरी में मंगचुवा पुलिस ने गो तस्करी करते हुए एक वाहन को पकड़ा है, जिसमें 27 मवेशियों को बुरी तरह से ठूसा गया था। पुलिस ने वाहन को थाने लाकर जब्त कर लिया और घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी।
By Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Mon, 11 Nov 2024 11:55:49 AM (IST)
Updated Date: Mon, 11 Nov 2024 02:25:08 PM (IST)
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडीलोहारा ब्लाक के ग्राम रेंगाडबरी में मंगचुवा पुलिस ने गो तस्करी करते हुए एक वाहन को पकड़ा है, जिसमें 27 मवेशियों को बुरी तरह से ठूसा गया था। पुलिस ने वाहन को थाने लाकर जब्त कर लिया और घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी। वाहन में छोटे गो वंशों को भरकर तस्कर ले जा रहे थे। यह कार्रवाई पुलिस के धरपकड़ अभियान के तहत हुई। हालांकि, पुलिस की कार्रवाई में वाहन चालक फरार हो गया है। पुलिस अब वाहन के नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। यह मामला मंगचुवा थाना क्षेत्र का है।