बलौदाबाजार-भाटापारा। Balodabazar Bhatapara Road Accident: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां ट्रक और पिकअप के बीच आमने-सामने भिड़ंत में 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 10 ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। खबरों के अनुसार सभी एक ही परिवार के थे और पारिवारिक काम से खिलोरा से अर्जुनी गांव आए हुए थे। मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। घटना बलौदाबाजार-भाटापारा रोड पर हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ने जताया शोक
इस दर्दनाक सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा भी की। इधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख व्यक्त करते हुए मुआवजे का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के स्वजनों को चार लाख रुपये और घायलों को एक लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही जिला प्रशासन को घायलों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
बलौदाबाजार - भाटापारा मार्ग में बीती रात सड़क हादसे में ग्यारह लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवारजनों को हिम्मत दे।
जिला प्रशासन को घायलों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 24, 2023