अंबिकापुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर के मुख्य मार्ग पर ऐसा प्याऊ संचालित है जिसमे रुकने को हर कोई मजबूर हो जाता है।यह प्याऊ पिछले एक महीने से संचालित है जो कि पूरी गर्मी भर संचालित होगा।इस प्याऊ की खासियत यह है कि इस प्याऊ में सिर्फ पानी ही नही बल्कि शरबत, तरबूज,खीरा,बूंदी,गुड़ व चना भी मिलता है।रोजाना हज़ारो लोगो की भूख व प्यास बुझाने वाला यह प्याऊ मारवाड़ी युवा मंच अंबिकापुर द्वारा संचालित है जिसका संचालन युववसमाजसेवी शुभम अग्रवाल स्वयं पिछले सात साल से करते आ रहे हैं।यह प्याऊ पिछले छह सालों तक राम मंदिर रोड में संचालित था जिसके बाद मंच द्वारा वहां स्थायी वाटरकूलर लगवा दिया गया।अब यह प्याऊ खरसिया रोड में बसंत टॉकीज के पास संचालित है।प्याऊ के संचालक शुभम अग्रवाल बताते हैं कि प्याऊ में इतने लोग आते हैं कि सहयोगी के रूप में प्याऊ में तीन कर्मचारी कार्य करते हैं।कर्मचारी के ना रहने पर शुभम स्वयं वितरण करते हैं।इस प्याऊ की ख्याति सिर्फ शहर में ही नही बल्कि प्रदेश व विदेश में भी है।इस प्याऊ में गुणवक्ता के साथ हर चीज वितरित की जाती है जिसकी निगरानी स्वयं शुभम करते हैं।
विदेश से भी आया समाज के लोगो का सहयोग-
प्याऊ में रोजाना आठवसे 10 हज़ार रुपये का खर्च आता है जो कि समाज के लोगों के सहयोग से मिल जाता है।शुभम अग्रवाल ने बताया कि इंटरनेट मीडिया में प्रचारित होने पर अंबिकापुर के साथ रायपुर व अमेरिका से भी सहयोग मिला।हाल ही में अमेरिका में रह रही कृष्णा अग्रवाल का बड़ा सहयोग प्राप्त हुआ है।
रोज़ाना हज़ारों राहगीरों को मिलता है लाभ-
प्याऊ में रोजाना हज़ारों राहगीर पहुंचते हैं क्योंकि खरसिया रोड व्यस्ततम मार्ग है।प्याऊ में रोजाना पांच क्विंटल तरबूज के साथ 1000 लीटर शरबत की खपत है।शुभम बताते हैं कि कभी कभी स्टाल में इतनी भीड़ हो जाती है कि वितरण में पांच लोग लगते हैं जिससे सभी को समय पर खाद्य सामग्री व शरबत वितरित हो सके।शुभम ने बताया कि
यह प्याऊ प्रदेश का एकमात्र ऐसा प्याऊ है जिसमे रोज़ाना शरबत, तरबूज,बूंदी,गुड़ व चना वितरित किया जाता है।