
अंबिकापुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। सरगुजा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने आदेश जारी कर सरगुजा के तीन निरीक्षक, तीन उप निरीक्षक सहित 24 पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों का तबादला किया है।इस सूची से कोतवाली अंबिकापुर, थाना दरिमा,कमलेश्वरपुर,सीतापुर के प्रभारी बदल गए हैं।जारी तबादला आदेश में सरगुजा के चार थाना प्रभावित हुए हैं।अब तक कोतवाली अंबिकापुर का प्रभार संभाल रहे निरीक्षक भारद्वाज सिंह को दरिमा थाने का प्रभारी बनाया गया है वहीं सीतापुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रूपेश नारंग को संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के कोतवाली थाने का प्रभारी बनाया गया है। सात वर्ष बाद किसी उपनिरीक्षक को कोतवाली की जवाबदारी दी गई है इसके पहले वर्ष 2015 में उप निरीक्षक मनीष शर्मा को लगभग दो माह के लिए अंबिकापुर कोतवाली का प्रभारी नियुक्त किया गया था। उस दौरान निरीक्षक स्तर के अधिकारियों की कमी के कारण यह व्यवस्था की गई थी।उसके बाद से निरीक्षक स्तर के अधिकारी को ही कोतवाली अंबिकापुर का प्रभारी नियुक्त किया जाता था।शहरी थाना होने के कारण यहां कामकाज का दबाब भी अधिक होता है।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार निरीक्षक भारद्वाज सिंह को थाना प्रभारी अंबिकापुर से थाना दरिमा, निरीक्षक अंजू चेलक थाना प्रभारी दरिमा से महिला सेल, शिकायत शाखा तथा संवाद शाखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय अंबिकापुर, निरीक्षक विजय प्रताप सिंह अंबिकापुर थाना से थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर, उपनिरीक्षक रूपेश नारंग को सीतापुर थाना प्रभारी से थाना प्रभारी अंबिकापुर, अब तक थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर की जवाबदारी संभाल रहे उपनिरीक्षक शिशिरकान्त सिंह को सीतापुर थाने की जवाबदारी दी गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में महिला सेल, शिकायत शाखा तथा संवाद शाखा का कामकाज देख रही उपनिरीक्षक अनीता आयाम को अंबिकापुर थाने में पदस्थ किया गया है। इसके अलावा प्रधान आरक्षक वरदान लकड़ा को उदयपुर से केदमा, राजनाथ को रक्षित केंद्र से उदयपुर,आरक्षक संजय एक्का को अंबिकापुर से सीतापुर,सुशील को गांधीनगर से दरिमा, देवेंद्र पाठक को कमलेश्वरपुर से गांधीनगर, अरुण कुमार बजरंगी को धौरपुर से रक्षित केंद्र,आनंद प्रकाश को उदयपुर से बतौली, राजकुमारी को बतौली से धौरपुर, राजेंद्र लकड़ा को सीतापुर से कुन्नाी, अनिल शर्मा को सीतापुर से मणिपुर, पवन यादव को दरिमा से गांधीनगर, अमित टोप्पो दरिमा से कमलेश्वरपुर,मुकेश चौधरी को मणिपुर, रविंद्र सिंह को चौकी मणिपुर से थाना गांधीनगर,राहुल गुप्ता को चौकी मणिपुर से डीसीबी शाखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय अंबिकापुर, दशरथ राजवाड़े को रक्षित केंद्र से लखनपुर,एडित तिर्की को रक्षित केंद्र से महिला सेल, संदीप कश्यप को रक्षित केंद्र से पुलिस कोआर्डिनेशन सेंटर में स्थानांतरित किया गया है।