0 स्वच्छता अभियान के नाम पर औपचारिकता से भड़के लोग
0 रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में फोटो सेशन,कॉलोनियों की गंदगी पर नहीं गया ध्यान
बिश्रामपुर । नईदुनिया न्यूज
स्वच्छता पखवाड़े के दौरान सफाई के नाम पर साफ-सुथरी जगह में डस्टबीन से कचरा गिरा उसकी सफाई के नाम पर फोटो सेशन कराए जाने का वीडियो वायरल हो गया है। इसे लेकर एसईसीएल का क्षेत्रीय प्रबंधक एक बार फिर सूर्खियों में है। स्वच्छता अभियान के नाम पर महज औपचारिकता निभाए जाने के कृत्य की निंदा करते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।
एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र में क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा 16 जून से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, लेकिन इस दौरान श्रमिक कॉलोनी में पसरी गंदगी की सफाई करने के बजाए संबंधित महकमा सिर्फ फोटो सेशन करा स्वच्छता अभियान की औपचारिकता पूरा कर रहा है। एसईसीएल क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान गुरुवार को रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई करने श्रमिक प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। एरिया पर्सनल मैनेजर जीएस राव के नेतृत्व में स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंच साफ सुथरे रेलवे स्टेशन परिसर में फोटो सेशन कराने डस्टबीन से पहले कचरा गिराया व उसकी साफ-सफाई करते हुए फोटो खिंचाई। इसके अलावा साफ-सुथरे स्थान पर बैनर के सामने खड़े होकर संबंधित अधिकारियों एवं श्रमिक नेताओं में फोटो खिंचाने की होड़ लगी रही।
इसी प्रकार बस स्टैंड पहुंची एसईसीएल की टीम ने स्वच्छता अभियान के नाम पर महज औपचारिकता निभाते हुए फोटो सेशन करा अभियान को समाप्त कर दिया। सफाई अभियान के नाम पर औपचारिकता निभाते हुए फोटो सेशन कराने वालों में एरिया पर्सनल मैनेजर जीएस राव सहित पर्सनल मैनेजर राजकुमार शर्मा, सिविल इंजीनियर जीवी दामोदरन, श्रमिक नेता परमजीत सिंह, प्रेमचंद सिंह एचएमएस, महेश गुप्ता बीएमएस, पंकज गर्ग, अभय प्रकाश सिन्हा, राजेंद्र प्रसाद एटक, डीएस सोढ़ी सीटू तथा एनजे जोल्हे, देवनाथ तिग्गा सिस्टा आदि के नाम प्रमुख थे।
श्रमिक कॉलोनियों में पसरी है गंदगी
एसईसीएल की श्रमिक कॉलोनियों में जगह-जगह गंदगी पसरी पड़ी है। श्रमिक आवासों के पिछवाड़े की स्थिति बद से बदतर हालत में है। टूटी-फूटी नालियों में बजबजा रही गंदगी से फैल रही दुगर्ध ने कॉलोनी वासियों का जीना मुहाल कर रखा है। सेप्टिक टैंकों की जर्जर स्थिति के कारण शौचालय की गंदगी सीधे नालियों में बह रही है।
अनुशासनात्मक कार्रवाई हो
स्थानीय रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड में स्वच्छता अभियान के नाम पर बैनर लगाकर साफ-सुथरे स्थल में हाथों में झाड़ू लेकर फोटो सेशन कराने पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रत्यक्षदर्शी संजय कुमार सिंह सहित प्रेम रजवाड़े, राज कुमार प्रसाद, रामचंद्र गुप्ता, शौकत अली, परमानंद शर्मा, विजय कुमार आदि ने कहा कि यह अत्यंत निंदनीय कृत्य है। उन्होंने एसईसीएल के सीएमडी से इस मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है।
श्रमिक कॉलोनियों में पसरी भीषण गंदगी से श्रमिक परिवार हलाकान है। ऐसे स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाना चाहिए। बिश्रामपुर क्षेत्र में अभियान के नाम पर हाथों में झाड़ू लेकर स्वच्छ स्थान पर डस्टबीन से कचरा गिराकर उसकी सफाई करते हुए फोटो खिंचवाना बेहद अफसोसजनक है। इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है।
अजय विश्वकर्मा
मेंबर, कंपनी वेलफेयर बोर्ड
स्वच्छता अभियान से लेकर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों में महज औपचारिकता निभाते हुए फोटो सेशन कराया जाना क्षेत्रीय प्रबंधन का निंदनीय कृत्य है जिसकी जितनी भर्त्सना की जाए उतना कम है। प्रबंधन को राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कर उसे उत्कृष्टता के साथ संपन्न करने की दिशा में क्रियाशील रहने की जरूरत है।
देवेन्द्र मिश्रा
मेंबर, एरिया जेसीसी