परंपरागत शिल्पकला प्रशिक्षण को लेकर उत्साह
0 दौ सौ से अधिक प्रशिक्षणार्थी हो रहे शामिल फोटोः24 अंबिकापुर। पारंपरिक शिल्प कला प्रशिक्षण आकार 2017 में विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आठ विधाओं में दिए जा रहे प्रशिक्षण में दो सौ से अधिक प्रशिक्षणार्थी हर रोज कन्या विद्यालय में पहुंच रहे हैं। यहां सिद्घहस्त कलाकारों द्वारा चित्रकारी, बांस शिल्प, क्लेआर्ट, मृदाशिल्प, कोदना आर्ट, वुड आर्ट का
By
Edited By:
Publish Date: Sat, 20 May 2017 04:00:49 AM (IST)
Updated Date: Sat, 20 May 2017 04:00:49 AM (IST)
0 दौ सौ से अधिक प्रशिक्षणार्थी हो रहे शामिल
अंबिकापुर। पारंपरिक शिल्प कला प्रशिक्षण आकार 2017 में विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आठ विधाओं में दिए जा रहे प्रशिक्षण में दो सौ से अधिक प्रशिक्षणार्थी हर रोज कन्या विद्यालय में पहुंच रहे हैं। यहां सिद्घहस्त कलाकारों द्वारा चित्रकारी, बांस शिल्प, क्लेआर्ट, मृदाशिल्प, कोदना आर्ट, वुड आर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 26 मई तक चलेगा। पंजीयन की आखिरी तिथि 20 मई निर्धारित की गई है। प्रशिक्षण आयोजन में लखन चंद्रा, योगेश्वर विश्वकर्मा, संजय पाठक, अविनाश वर्मा व संस्कृति विभाग के एसपी दुबे सक्रिय हैं। हर वर्ग के लोग प्रशिक्षण में शामिल होने पहुंच रहे हैं।