निविदा में गड़बड़ी की जांच पूरी, कार्रवाई की प्रतीक्षा
लोक निर्माण विभाग संभाग रामानुजगंज की कार्यशैली हमेशा विवादित रही है, जिसके संबंध में कई बार विभाग से संबंधित ठेकेदारों ने खुले तौर पर नाराजगी जाहिर करते हुए शिकायत भी की है। नियम विरूद्ध राशि आहरण, मनचाहे ठेकेदार को गलत तरीके से काम देना,निविदा निरस्त कर अपने चहेते ठेकेदार को
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Fri, 14 Oct 2022 10:53:54 AM (IST)
Updated Date: Fri, 14 Oct 2022 10:53:54 AM (IST)
अंबिकापुर। लोक निर्माण विभाग संभाग रामानुजगंज की कार्यशैली हमेशा विवादित रही है, जिसके संबंध में कई बार विभाग से संबंधित ठेकेदारों ने खुले तौर पर नाराजगी जाहिर करते हुए शिकायत भी की है। नियम विरूद्ध राशि आहरण, मनचाहे ठेकेदार को गलत तरीके से काम देना,निविदा निरस्त कर अपने चहेते ठेकेदार को काम देने के आरोप है।कार्यपालन अभियंता की इस कार्य शैली की शिकायत लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक की जा चुकी है।जांच में गड़बड़ी की पुष्टि भी हुई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है ।
चहेते ठेकेदारों के अनुरूप कार्यालय में लिपिक संवर्ग में कार्यविभाजन के आरोपों से घिरे कार्यालय कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर अधिक्षण अभियंता द्वारा भी नाराजगी जताई जा चुकी है।तत्कालीन कलेक्टर कुन्दन कुमार द्वारा भी लगातार आ रही शिकायतों पर स्वयं जांच की गई थी।कार्यालय में दिन भर चली जांच के बाद अधिकारी, कर्मचारियों के वेतन आहरण पर रोक भी लगाई थी इसके साथ-साथ कार्य की धीमी गति, गुणवत्ताविहीन कार्यों तथा निविदा में की जा ही गड़बड़ियों को लेकर जमकर नाराजगी जताई थी।कलेक्टर कुंदन कुमार ने जांच हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अुनभाग रामानुजगंज,कोषालय अधिकारी तथा कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग संभाग बलरामपुर की संयुक्त दल का गठन किया था। कलेक्टर के निर्देश उपरांत जांच दल द्वारा बिन्दुओं पर जांच किया गया है जिस पर कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग रामानुजगंज के द्वारा की गयी गड़बड़ियां उजागर हुई है जिसमें मुख्य रूप से अपने मनचाहे ठेकेदार को निविदा दिलाने की पुष्टि हुई है।आनलाइन निविदा को ऑफलाइन तरीके से निरस्त करने की शिकायत भी थी।
10 साल से चल रहा आईटीआई भवन का निर्माण
जिले में लोक निर्माण विभाग के द्वारा जो भी कार्य कराए जा रहे हैं वे बेहद ही धीमी गति से कराए जा रहे हैं, कुछ निर्माण कार्य तो ऐसे हैं जो 10-10 सालों से चल रहा हैं।10 साल से आईटीआई भवन का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन अभी तक यह पूर्ण नहीं हो सका है।
विधानसभा में भी उठा था मामला: सीई
लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एमएल उरांव ने कहा कि लोक निर्माण विभाग संभाग रामानुजगंज में टेंडर में गड़बड़ी को लेकर विधानसभा प्रश्न भी हुआ था।निविदा प्रक्रिया में बरती गई अनियमितता को लेकर की गई शिकायत जांच भी चल रही है। तत्कालीन कलेक्टर के द्वारा भी लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में पहुंचकर जांच की गई थी।