
अंबिकापुर। दशहरा के अवसर पर हिंदू युवा एकता मंच द्वारा बुधवार को शोभायात्रा निकाली गई। कला केंद्र मैदान से जीवंत झांकियों और बाजे- गाजे के साथ निकली शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है। शोभायात्रा देवीगंज रोड, महामाया चौक, महामाया मार्ग होते मां महामाया मंदिर पहुंचेगी। यहां गंगा आरती का आयोजन भी किया गया है। मंच द्वारा पिछले कई दिनों से शोभा यात्रा की व्यापक तैयारियां की जा रही थी।शोभायात्रा को लेकर सुबह से ही कलाकेंद्र मैदान में युवाओं के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया था।यहां सुंदरकांड पाठ के बाद शोभायात्रा की शुरुआत की गई है।
घर-घर हो रहा शस्त्र पूजन
दशहरा के मौके पर सरगुजा जिले के क्षत्रिय समाज में घर-घर शस्त्र पूजन किया जाता है। नगर के गुदरी बाजार कतराज भवन परिवार ने भी एक साथ सामूहिक रूप से शस्त्र पूजन किया।नई पीढ़ी के छोटे बच्चों के साथ बुजुर्ग बीच में शामिल हुए। शस्त्र पूजा के उपरांत सभी ने एक दूसरे को दशहरे की बधाई दी।एक दूसरे को तिलक लगाया।कतराज भवन परिवार के साथ शहर में अधिकांश क्षत्रिय समाज के लोगों के घरों में उत्साह से दशहरा के अवसर पर शस्त्र पूजन किया। सभी अपने अपने तरीके से शस्त्र पूजन में लगे हैं। उधर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा भी समाज का सामूहिक कार्यक्रम क्षत्रिय भवन में आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं। जहां महासभा के अध्यक्ष अनिल सिंह बट्टर ने शस्त्र पूजन किया। शस्त्र पूजन के बाद स्नेह मिलन का आयोजन किया गया है।
विजयदशमी पर्व पर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन
विजयदशमी पर्व पर अंबिकापुर पुलिस लाइन समेत सभी पुलिस थानों में सुबह शस्त्रों और पुलिस वाहनों की पूजा की गई, इसके अलावा मंत्रोच्चारण के बीच हवन भी किया गया। अधिकारियों ने जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे,साथ ही सरगुजा पुलिस पुलिस आमजनों को न्याय दिलाने में सहयोगी बन सके इसी उद्देश्य से पूजा-अर्चना कर सभी के समृद्धि और खुशहाली की कामना की। शस्त्र एवं वाहन पूजन पश्चात पुलिस अधिकारियों ने हर्ष फायर किया।हर साल की तरह इस साल भी दशहरे के अवसर पर परम्परागत ढंग से पुलिस लाइन स्थित शस्त्रागार कक्ष में रखे हथियारों को बाहर निकाल कर पूजा-अर्चना की गई एवं पूजा पश्चात हथियारों को शस्त्रागार में सुरक्षित रखा गया।पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता ने कहा कि विजयदशमी पर्व के मौक़े पर पुलिस शस्त्रों के माध्यम से शक्ति की पूजा करती है एवं पुलिस लाइन में पारंपरिक तरीके से शस्त्र पूजा की गई।