नईदुनिया न्यूज,बलरामपुर : बलरामपुर जिले के राजपुर तहसील अंतर्गत ग्राम मदनेश्वरपुर की सात हेक्टेयर जमीन के अधिकार अभिलेखों में फर्जीवाड़ा किया गया है। कूटरचना कर जमीन क्रय-विक्रय का प्रयास प्रशासनिक जांच के कारण नहीं हो सका। मामले में जिला अभिलेखागार में संलग्न शिक्षा विभाग के लिपिक विजय बहादुर सिंह को निलंबित कर दिया है। इसके साथ कुल 10 लोगों के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण पंजीकृत कराने का निर्देश एसडीएम राजपुर को दिया गया है। कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर तैयार पावर आफ अटार्नी के निष्पादन में लापरवाही के निर्देश पर बलरामपुर के तत्कालीन उप पंजीयक अनुराग वैश्य के विरुद्ध जांच व कार्रवाई की अनुशंसा राज्य सरकार से की गई है। अनुराग वैश्य वर्तमान में बालोद जिले के गुरुर में उप पंजीयक के पद पर पदस्थ हैं।
राजपुर तहसील के ग्राम मदनेश्वरपुर स्थित खसरा नंबर 544/22 एवं 550/1 रकबा क्रमशः 5.93 हेक्टेयर एवं 1.33 हेक्टेयर के अधिकार अभिलेख 1954-55 के नकल में छेड़छाड़ एवं कूटरचना कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर उक्त भूमि को क्रय-विक्रय किए जाने का प्रयास किया गया है। राजस्व अभिलेख में कूटरचना के लिए जिला स्तर की जांच दल के द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के अनुसार कुल 11 व्यक्तियों की संलिप्तता पायी गई है, इसमें 10 व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजपुर को निर्देशित किया गया है।
तत्कालीन कलेक्टर के द्वारा विजय बहादुर, सहायक ग्रेड-तीन कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर (संलग्न जिला अभिलेखागार) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुये निलंबित कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं साथ ही इस कार्य मे संलिप्त नगर सेना के कर्मचारी तेरेसा लकड़ा नगर सैनिक नगर सेनानी बलरामपुर को निलंबन एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु नगर सेनानी बलरामपुर तथा तत्कालीन उप पंजीयक, बलरामपुर के लिए संबंधित विभाग प्रमुख को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए पत्राचार किया गया है।
कूटरचित दस्तावेज तैयार किए जाने में संलिप्त कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए है,उनमें सुनील मिंज लेन्जुआपोखरा, सौरभ सिंह राजपुर, राजेश सिंह बलरामपुर , बसील खलखो भेलईखुर्द राजपुर, रमेश ठाकुर गोधनपुर अंबिकापुर, रामरूप यादव मदनेश्वरपुर राजपुर,सुरेशचंद्र मिश्र डुमरसोता कांडी गढ़वा, जयप्रकाश श्रीवास्तव राजमोहिनी देवी वार्ड अंबिकापुर, तेरेसा लकड़ा नगर सैनिक बलरामपुर व विजय बहादुर सिंह लिपिक शिक्षा विभाग बलरामपुर शामिल हैं। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा जिले के समस्त भूमि स्वामियों से अपील किया गया है कि वे भूमि से संबंधित दस्तावेजों के लिए किसी के बहकावे में न आएं तथा राजस्व अभिलेखों में किसी प्रकार की छेड़छाड़ एवं भू-माफियाओं अथवा किसी से भी कूटररचित अथवा फर्जी दस्तावेज प्राप्त करने से बचें। भूमि के क्रय-विक्रय के लिए आवश्यक दस्तावेजों हेतु सीधे राजस्व अधिकारियों से संपर्क करें।
पटवारी की सक्रियता से खुला मामला
राजपुर तहसील के ग्राम मदनेश्वरपुर के 1954-55 के अधिकार अभिलेख का नकल क्षेत्र के पटवारी को भेजा गया था। इनमें से दो खसरा नंबर की जमीन का चौहद्दी बनाकर देने बोला जा रहा था। पटवारी को अधिकार अभिलेख के नकल में संदेह हुआ। उन्होंने अभिलेख अवलोकन के लिए आवेदन दिया। एसडीएम के निर्देश पर जब प्रारंभिक जांच की गई तो पता चला कि अधिकार अभिलेख अलग है और उसके नकल की कूटरचना कर चौहद्दी के लिए दबाब बनाया जा रहा है। अधिकार अभिलेख में कूटरचना की शिकायत पर कलेक्टर ने जांच कराई। जांच में फर्जीवाड़ा पाया गया। अधिकार अभिलेख में कूटरचना का यह कार्य जिला अभिलेखागार में सलंग्न शिक्षा विभाग के लिपिक की मिलीभगत से किया गया था। वह जमीन दलालों के संपर्क में भी था।