Ambikapur News:जमीन पर कब्जा करने की मंशा से बांध किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीण पहुंचे थाने
शुक्रवार की शाम प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम सेमरा कला के दर्जनों ग्रामीण जमीन विवाद के विरोध में प्रतापपुर थाने में शिकायत करने पहुंचे। शिकायत में बताया गया है कि सेमरा कला में स्थित भूमि पर खेतों की सिंचाई के लिए एक बांध का निर्माण किया गया था
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Fri, 29 Sep 2023 10:30:33 PM (IST)
Updated Date: Fri, 29 Sep 2023 10:30:33 PM (IST)
प्रतापपुर । शुक्रवार की शाम प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम सेमरा कला के दर्जनों ग्रामीण जमीन विवाद के विरोध में प्रतापपुर थाने में शिकायत करने पहुंचे। शिकायत में बताया गया है कि सेमरा कला में स्थित भूमि पर खेतों की सिंचाई के लिए एक बांध का निर्माण किया गया था
जिसका पानी किसानों की सैकड़ों एकड़ खेतों में लगी फसल की सिंचाई में काम आता था पर ग्राम चमनपुर के ग्रामीणों ने इस बांध की भूमि पर कब्जा करने की नीयत से बांध को तोड़कर तहस नहस कर दिया है। इसके अलावा चमनपुर के ग्रामीणों ने सेमरा कला के जंगल में मौजूद सैकड़ों एकड़ भूमि में लगे सैकड़ों पेड़ों को भी काट कर वहां की भूमि पर कब्जा कर लिया है। इसकी शिकायत पूर्व में भी पुलिस, राजस्व व वन विभाग से की गई थी पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से चमनपुर के ग्रामीणों द्वारा कब्जा की गई भूमि को मुक्त कराने मांग की है।
बताया जा रहा है कि जिस भूमि के कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है वह भूमि नारंगी वन खंड की श्रेणी में आती है। बता दें कि नारंगी वन खंड के रूप में चिन्हांकित भूमि को जब तक शासन वन विभाग या राजस्व विभाग के सुपुर्द नहीं कर देता है तब तक उस भूमि को उक्त दोनों ही विभाग अपने रिकार्ड में दर्ज नहीं कर सकते हैं। यही कारण है कि अब तक यहां की भूमि पर कब्जे के विवाद को वन विभाग और राजस्व विभाग नहीं सुलझ पा रहे हैं।
इस संबंध में थाना प्रभारी किशोर केरकेट्टा ने बताया कि कब्जा की गई भूमि का यह विवाद चमनपुर व सेमरा कला के ग्रामीणों के बीच लंबे समय से चला आ रहा है। बीच में पुलिस बल के साथ राजस्व विभाग की टीम जमीन का सीमांकन करने भी गई थी पर ग्रामीणों के विरोध के कारण टीम को बैरंग ही वापस लौटना पड़ा था। थाना प्रभारी केरकेट्टा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत की पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है तथा मामले की जानकारी राजस्व व वन विभाग को भी दे दी गई है।