राजपुर (नईदुनिया न्यूज)। मारपीट के आरोप पर राजपुर पुलिस ने राजेश अग्रवाल और अजय अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है। इस मामले में एक आरोपित फरार है। राजपुर क्षेत्र में क्रशरों के नियमविरुद्ध संचालन को लेकर भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री अंकित जायसवाल ने भी शिकायत की है।अवैध क्रशर संचालन से आए दिन मारपीट, गुंडागर्दी को लेकर भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री ने राजपुर के अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है।
राजपुर थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि शनिवार सुबह डिगनगर निवासी अभय जायसवाल के क्रशर में राजेश अग्रवाल और अजय अग्रवाल की हाइवा डस्ट लोडिंग करने गई थी। क्रशर का कामकाज देखने वाले मुंशी के साथ दोनों का विवाद हो गया। आरोप है कि इस घटना के बाद राजेश अग्रवाल,अजय अग्रवाल व स्मित गुप्ता डिगनगर निवासी अभय जायसवाल के राजपुर गांधी चौक स्थित घर पहुंचकर गाली - गलौच करते हुए मारपीट की। मारपीट होते देख स्थानीय लोगों ने बीच बचाव करते हुए पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर राजेश अग्रवाल एवं अजय अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया जबकि स्मित गुप्ता मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल भी वरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध मारपीट करने व आर्म्स एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की है। उधर भाजयुमो के प्रदेश मंत्री अंकित जायसवाल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप राजपुर क्षेत्र में क्रशरों के अवैध संचालन से मारपीट,गाली-गलौज और माहौल खराब होने की शिकायत कर नियमविरुद्ध संचालित क्रशरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए।