अंबिकापुर। ATM Fraud जिले में एटीएम के जरिए पैसे चुराने और ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। मोबाइल पर ट्रांजक्शन और एटीएम से पैसे निकालने की प्रक्रिया का ज्ञान न होने की वजह से बहुत से लोग इस तरह की घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। एटीएम से पैसे निकालने में मदद के नाम पर भी लोगों के साथ ठगी हो रही है। इसी तरह की एक घटना लखनपुर क्षेत्र में हुई, जहां एक किसान के खाते से किसी ने एटीएम पिन के जरिए 60 हजार स्र्पये निकाल लिए। लखनपुर के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा 60 हजार रुपये धोखाधड़ी कर आहरण करने की रिपोर्ट पुलिस चौकी कुन्नी थाना, लखनपुर में ढोढाकेसरा गांव के रामभरोस यादव ने दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि आवेदक के खाते से एटीएम के माध्यम से रकम आहरण की गई है।
रामभरोस ने हाल ही में अपनी फसल शासन के माध्यम से विक्रय बेची थी और इससे मिले पैसे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अम्बिकापुर की शाखा लखनपुर में अपने खाते में जमा कराए थे। पैसे की आवश्यकता होने पर वह 23 दिसंबर को सुबह करीब साढ़े 11 बजे ग्राम कुन्नी स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम पहुंचा। एटीएम से पैसा निकालने का ज्ञान नहीं होने के कारण वह अपने साथ एक परिचित एलआईसी एजेंट को लेकर गया और 20 हजार रुपए एटीएम से निकाले। पैसे निकालने के बाद उसने एलआईसी एजेंट को किस्त की राशि 14 हजार स्र्पये दिए और बाकी बचे छह हजार रुपए अपने पास रख लिए।
एटीएम भी अपने पास रखा और वहां से अपने घर चला गया। इस राशि का आहरण पासबुक में अंकित करते समय 11.28 पर 10 हजार स्र्पये तथा 11.30 पर 10 हजार रुपए आहरण किया है। आरोप है कि उसके वहां से निकल जाने के बाद किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पासबुक में अंकित समय के अनुसार 23 दिसंबर 2019 को 03.47 बजे 10 हजार रुपए, 03.48 बजे 10 हजार रुपए 24 दिसंबर 2019 को 11.42 बजे 10 हजार रुपए 11.43 बजे 10 हजार रुपए 25 दिसंबर 2019 को 06.33 बजे 10 हजार रुपएऔर 29 दिसंबर 2019 को 12.14 बजे 10 हजार रुपए कुल 60 हजार रुपए आहरित किया गया है।
बाद में अज्ञात व्यक्ति द्वारा 20 हजार स्र्पये आहरित कर लिया गया है। इसकी जानकारी उसे तब मिली जब वह पुत्र सुरेश प्रसाद यादव अपने पिता के एटीएम को लेकर आवश्यकता अनुसार 500 रुपए लखनपुर एटीएम से निकाला। इसके बाद अतिरिक्त रकम आहरण की जानकारी लखनपुर थाना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस ने 420 का मामला कायम कर लिया है।