टैंकर पलटने के बाद डीजल ले जाने ग्रामीणों में मची होड़
अंबिकापुर - बनारस मार्ग पर फुलीडुमर घाट के समीप गुरुवार की शाम अनियंत्रित टैंकर पलट गया। टैंकर से डीजल की धार बहने लगी। डीजल लेने ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। बाल्टी, डब्बा, जरीकेन लेकर लोग बहते डीजल भरने में लग गए। आखिरकार पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। भीड़ को किनारे कर पुलिस ने डीजल टैंकर को क्रेन के सहारे सीधा करवाया। इस दौरान मार्ग में काफी देर तक आवागमन भी
By Yogeshwar Sharma
Publish Date: Thu, 21 Nov 2024 10:00:10 PM (IST)
Updated Date: Thu, 21 Nov 2024 10:00:10 PM (IST)
नईदुनिया न्यूज, वाड्रफनगर : अंबिकापुर - बनारस मार्ग पर फुलीडुमर घाट के समीप गुरुवार की शाम अनियंत्रित टैंकर पलट गया। टैंकर से डीजल की धार बहने लगी। डीजल लेने ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। बाल्टी, डब्बा, जरीकेन लेकर लोग बहते डीजल भरने में लग गए। आखिरकार पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। भीड़ को किनारे कर पुलिस ने डीजल टैंकर को क्रेन के सहारे सीधा करवाया। इस दौरान मार्ग में काफी देर तक आवागमन भी बाधित रहा।
उत्तर प्रदेश की ओर से डीजल लेकर गुरुवार की शाम टैंकर छत्तीसगढ़ आ रहा था। बसंतपुर थाना के फूलीडूमर घाट के समीप चालक का टैंकर पर से नियंत्रण हट गया। डीजल लोड टैंकर बीच सड़क पर पलट गया। जानकारी मिलते ही लोग बाल्टी-डिब्बा लेकर डीजल लेने मौके पर पहुंच गए। बहते डीजल को बाल्टी,डब्बा , जरीकेन में भरकर लोग ले जाने लगे। स्टील की कटोरी,मग से लोग डीजल उठाकर डब्बों को भरने लगे।
घटनास्थल पर डीजल लेने आपाधापी मची रही। इधर बनारस मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। आग लगने की संभावनाओं के बीच पुलिस ने सख्ती बरती। लोगों को दूर हटाने का प्रयास किया जाता रहा लेकिन लोग कुछ भी सुनने और समझने को तैयार नहीं थे। बाद में सभी को दूर खदेड़ा गया।
बड़ी मुश्किल के साथ लोगों को रोका गया, और सड़क के दोनों ओर वाहनों के लगे जाम को खत्म करने के लिए आनन-फानन में दो क्रेन मंगाकर टैंकर को खड़ा किया गया। तब जाकर आवागमन सुचारू रूप से आरंभ हो सका। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश से प्रतिदिन छत्तीसगढ़ में डीजल लाया जाता है।कंज्यूमर लाइसेंस के नाम पर यह कार्य चल रहा है।