प्रतापपुर (नईदुनिया न्यूज)। सूरजपुर वन मंडल के वन परिक्षेत्र घुई में सोमवार को वन विभाग की टीम ने एक पिकअप में लोड कर अवैध तरीके से परिवहन की जा रही 20 कट्टी लोध वृक्ष की कच्ची छाल को जब्त किया है।
इस संबंध में वन परिक्षेत्र घुई के रेंजर रामजनम प्रजापति ने बताया कि सोमवार दोपहर 12 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि तमोर पिंगला अभयारण्य के हाथी पुनर्वास केंद्र से लगे प्रतिबंधित सेंचुरी क्षेत्र में मौजूद लोध वृक्षों की कच्ची छाल निकालकर एक पिकअप में लोड करते हुए बाहर ले जाने की तैयारी की जा रही है। सूचना मिलते ही रेंजर रामजनम प्रजापति ने डिप्टी रेंजर सुरेंद्र सिंह, वनपाल परमेश्वर पैकरा, वन रक्षक मनोज तिवारी, संजीव जायसवाल व सेंचुरी क्षेत्र के कर्मचारियों को मिलाकर एक टीम बनाई और तत्काल मौके पर पहुंचे तो देखा कि प्रतिबंधित सेंचुरी क्षेत्र में एक पिकअप खड़ी है।
पिकअप की तलाशी लेने पर वन विभाग की टीम को उसमें अवैध रूप से लोड बीस कट्टी लोध वृक्ष की छाल बरामद हुई। वन विभाग की टीम ने पिकअप वाहन के मालिक शिवकुमार गुप्ता निवासी घुई के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत अपराध दर्ज करते हुए पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 एच 2988 व उसमें लोड लोध की छाल को जब्त कर लिया। टीम ने जब्त पिकअप व छाल को वन परिक्षेत्र घुई के परिसर में लाकर रखा है जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पेट्रोल पंप के मैनेजर ने फांसी लगा आत्महत्या की
बिश्रामपुर (नईदुनिया न्यूज)। मंगलवार दोपहर कन्दरई गांव स्थित आरपी शिवम पेट्रोल पंप के मैनेजर आशीष सिंह ने पेट्रोल पंप के रेस्ट रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। जयनगर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। बताया गया कि ग्राम जमदेई निवासी आशीष सिंह पिता राम सिंह गोंड़ 22 वर्ष ग्राम कन्दरई स्थित आरपी शिवम पेट्रोल पंप में मैनेजर का काम करता था। मंगलवार को दोपहर में उसका शव पेट्रोल पंप के रेस्ट रूम में फांसी लगे हालत में लटकता पाया गया। बताया जा रहा है कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।