लोन की रकम
कुल देय ब्याज
लोन की रकम
लोन की अवधि
ब्याज दर
घर खरीदने वाले ऐसे विरले ही होंगे जिन्होंने होम लोन न लिया हो। होम लोन को गुड लोन की श्रेणी में रखा गया है। इसके जरिये न सिर्फ आप अपनी एक ऐसी संपत्ति बनाते हैं जिसकी कीमत वक्त गुजरने के साथ बढ़ती ही जाती है बल्कि यह आयकर बचाने में भी काफी मददगार साबित होता है। होम लोन के मूलधन के भुगतान पर आयकर अधिनियम की धारा 80C के अंतर्गत छूट मिलती है। वहीं, ब्याज के भुगतान पर आपको धारा 24B का लाभ मिलता है। इन लाभों के बावजूद होम लोन की ईएमआई के तौर पर अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा देना होता है। आइए, इसकी ईएमआई की गणना का तरीका जानते हैं। इसमें होम लोन कैलकुलेटर आपका मददगार साबित होगा।
हमारे होम लोन कैलकुलेटर में आप लोन की राशि, ब्याज दर और लोन चुकाने की अवधि डालकर यह जान सकते हैं कि आपको हर महीने कितनी ईएमआई देनी होगी। साथ ही आप यह भी जान पाएंगे कि होम लोन के पुनर्भुगतान की अवधि के दौरान आप कुल मिलकार कितना ब्याज दे रहे हैं।
होम लोन की ईएमआई की गणना के लिए आपको कैलकुलेटर में निम्नलिखित जानकारियां डालनी होंगी:
लोन की राशि: होम लोन की राशि आपकी जरूरत और पात्रता पर निर्भर करती है। आम तौर पर होम लोन की राशि 50,000 रुपये से एक करोड़ रुपये हो सकती है।
लोन की अवधि: लोन की अवधि एक साल से लेकर 30 साल तक की हो सकती है।
ब्याज दर: विभिन्न बैंकों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के होम लोन की ब्याज दरें अलग-अलग होती हैं। आप अनुमानित या वास्तविक ब्याज दर इनपुट कर सकते हैं।