सहारा इंडिया के निवेशकों को कब मिलेगा पैसा? सरकार ने संसद में दिया जवाब
अभी तक सहारा इंडिया के निवेशकों को सेबी ने 138.07 करोड़ रुपए लौटाए हैं। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी लोकसभा में इसकी जानकारी दी।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Tue, 15 Mar 2022 06:57:00 PM (IST)
Updated Date: Tue, 15 Mar 2022 06:56:59 PM (IST)
सहारा इंडिया की योजनाओं में निवेशकों के करोड़ों रुपए सालों से अटके हुए हैं। सेबी ने निवेशकों को अभी तक 138.07 करोड़ रुपए लौटाए हैं। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में इसकी जानकारी दी। कहा कि सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 232.85 लाख निवेशकों से 19400.87 करोड़ लिए। जबकि सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 75.14 लाख निवेशकों से 6380.50 करोड़ एकत्र किया। चौधरी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के 31 अगस्त 2012 के आदेश और बाद के आदेशों के अनुसार कंपनी ने 31 दिसंबर 2021 तक सेबी-सहारा रिफंड में 15,503.69 करोड़ रुपए जमा किए।
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि सेबी को 81.70 करोड़ रुपए की मूल राशि के लिए 53,642 मूल बॉन्ड सर्टिफिकेट/पासबुक से जुड़े 19,644 आवेदन मिले। सेबी ने कुल राशि के लिए 48,326 ओरिजिनल बॉन्ड सर्टिफिकेट/ पासबुक वाले 17,526 पात्र बॉन्डधारकों के संबंध में रिफंड किया। चौधरी ने बताया, शेष आवेदन डेटा में उनके रिकॉर्ड का पता लगाने योग्य नहीं होने के कारण बंद कर दिए गए थे।
वित्त राज्य मंत्री ने आगे कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों और जस्टिस बीएन अग्रवाल द्वारा दी गई सलाह के आधार पर सेबी ने रिफंड किया है। सेबी ने 21 अक्टूबर 2021 को एक इंटरलोक्यूटरी एप्लीकेशन भी दायर की है। जिसमें मामले में सुप्रीम कोर्ट से और निर्देश मांगे गए हैं।
निवेशकों को कब वापस मिलेगा पैसा ?
वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉक्टर भागवत कराड ने कहा कि सेबी ने सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड नाम की दो विशेष सहारा कंपनियों से संबंधित आदेश जारी किए हैं।