सुकन्या समृद्धि योजना पर डबल मिलेगा ब्याज, मैच्योरिटी पर मिलेगी तीन गुना राशि, समझें कैलकुलेशन
Sukanya Samriddhi Yojana: 1 अप्रैल से ब्याज दर सालाना 8 फीसदी कर दी गई है। स्कीम पहले से ज्यादा आकर्षक हो गई है।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Thu, 20 Jul 2023 04:36:25 PM (IST)
Updated Date: Thu, 20 Jul 2023 04:36:25 PM (IST)
सुकन्या समृद्धि योजना Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना में यदि आप निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी पर रकम तीन गुना हो जाएगी। वहीं, इसमें मिलने वाला ब्याज कुल निवेश का डबल होगा। डाकघर की इस स्कीम में 1 अप्रैल से ब्याज दर सालाना 8 फीसदी कर दी गई है। यानी अब सरकारी स्कीम पहले से ज्यादा आकर्षक हो गई है। खास बात यह है कि योजना की मैच्योरिटी 21 साल है, लेकिन इसमें निवेश 15 साल तक ही करना होता है।
टैक्स फ्री स्कीम
सुकन्या समृद्धि योजना टैक्स फ्री है। इस पर 1.50 लाख तक सालाना निवेश पर छूट, रिटर्न पर टैक्स नहीं लगता और मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि भी टैक्स फ्री है।
मैच्योरिटी से पहले निकाल सकते हैं पैसा
बेटी की उम्र 18 साल होने पर मैच्योरिटी से पहले 50 फीसदी रकम निकाली जा सकती है। इसके अलावा खाता शुरू होने के पांच साल बाद इमरजेंसी में पैसा निकाला जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर
हमने यहां एक लाख रुपये निवेश पर कैलकुलेशन किया है।
ब्याज- 8 फीसदी
वार्षिक निवेश- एक लाख रुपये
15 साल में निवेश- 15,00,000 रुपये
21 की मैच्योरिटी पर जमा राशि- 44,89,690 रुपये
कितना मिलगा ब्याज का पैसा- 29,89,690 रुपये
सुकन्या समृद्धि योजना की सीमाएं
इस योजना के खाते पर कुछ बैन लगाए गए हैं। ये प्रतिबंध निवेशक के अनुकूल नहीं होते हैं। खाते में जमा रकम का इस्तेमाल शिक्षा और शादी के खर्च के लिए किया जा सकता है।
लंबे समय तक ब्लॉक रहता है पैसा
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर पैसा लंबे समय तक ब्लॉक रहता है। जब बेटी 21 साल की हो जाती है। तब अकाउंट मैच्योर होता है। बेटी के 18 साल के होने पर 50 फीसदी रकम निकाली जा सकती है।