Small Saving Schemes: भारत सरकार ने देशवासियों को नए साल का गिफ्ट दिया है। सरकार ने नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Savings Certificate), पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट (Post Office Term Deposit) और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizens Savings Scheme) पर मिलने वाले ब्याज दरों में वृद्धि का ऐलान किया। हालांकि पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है। नए ब्याज दरें 1 जनवरी से लागू हो जाएंगी। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जनवरी से मार्च 2023 की तिमाही के लिए सेविंग स्कीम पर ब्याज दरों में 0.20 से 1.10 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई है।
पीपीएफ स्कीम (PPF Scheme) के ब्याज दर में बदलाव नहीं हुआ है। यह 7.1% के लेवल पर बरकरार है। वहीं, किसान विकास पत्र (Kishan Vikas Patra) के ब्याज दर में इजाफा किया गया है। इस योजना पर दिसंबर तिमाही में 7% का ब्याज दर मिल रहा था। अब 7.2% की दर से ब्याज मिलेगा।
सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) की ब्याज दर में भी कोई संशोधन नहीं किया है। इस स्कीम पर ब्याज दर 7.6% है।
सरकार ने पोस्ट ऑफिस की एक से पांच साल की टर्म डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दर बढ़ा दी है। इसके अलावा सीनियर सिटीजन स्कीम, मंथली इनकम स्कीम और राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (National Savings Certificate) के इंटरेस्ट रेट में इजाफा हुआ है।
राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र पर 1 जनवरी से 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में 8 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं मंथली इनकम स्कीम में निवेश पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं नए साल से पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट स्कीम्स पर ब्याज दरें 1.1% तक बढ़ जाएंगी।