SBI Welfare FD Scheme: एसबीआई की इस एफडी में पैसा होगा डबल, निवेश से पहले जानें स्कीम से जुड़ी खास बातें
SBI Wecare FD Scheme: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक स्पेशल निवेश स्कीम ऑफर करता है। जिसमें कस्टमर्स को कई फायदे मिलते हैं।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Sat, 22 Jul 2023 05:21:35 PM (IST)
Updated Date: Sat, 22 Jul 2023 05:21:35 PM (IST)
इस एफडी में पैसा होगा डबल। SBI Wecare FD Scheme: लोग अपनी मेहनत की जमा पूंजी को सुरक्षित रखने के लिए बैंक में एफडी खुलवाते हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट में ब्याज अच्छा मिलता है। वहीं, पैसा भी सुरक्षित रहता है। कई सरकारी और प्राइवेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स चला रही हैं। ठीक इसी तरह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक स्पेशल निवेश स्कीम ऑफर करता है। जिसमें कस्टमर्स को कई फायदे मिलते हैं। इस फिक्स्ड डिपॉजिट का नाम 'एसबीआई वी केयर एफडी' है।
क्या है एसबीआई वी केयर एफडी?
एसबीआई ने इस एफडी को कोरोना महामारी के दौरान लॉन्च किया था। इस स्कीम में निवेश करने पर पैसे डबल हो सकते हैं। ये एफडी वरिष्ठ नागरिकों के लिए है। 30 सितंबर 2023 तक एफडी खुलवाई जा सकती है।
एसबीआई वी केयर एफडी ब्याज दरें क्या है?
इस एफडी पर ग्राहकों को अन्य स्कीम की तुलना में अधिक ब्याज मिलता है। 5 से 10 साल की अवधि पर ग्राहक को 7.50 फीसदी का ब्याज मिलता है। वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.50 फीसदी का ब्याज मिलता है। एसबीआई वी केयर एफडी को नेट बैंकिंग, योनो ऐप या बैंक की शाखा में जाकर खुलवाया जा सकता है।
एसबीआई वी केयर एफडी का फायदा क्या है?
यदि आप एफडी खुलवाते हैं तो 10 साल के बाद आपका पैसा डबल हो जाएगा। मान लीजिए आपने 5 लाख रुपये 10 साल के लिए निवेश किए हैं। 10 साल एसबीआई आपको 6.5 फीसदी ब्याज देता है। ऐसे में आपके ब्याज की आय दस साल में पांच लाख रुपये हो जाएगी।