SBI ATM Card: अगर आपका एटीएम कार्ड खो जाए तो सबसे पहले उसे ब्लॉक कराना चाहिए, ताकि कोई अनजान शख्स उसका गलत इस्तेमाल न कर सके। भारतीय स्टेट बैंक के कस्टमर्स कई तरीकों से अपने डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं। SBI अपने ग्राहकों को कॉल, इंटरनेट बैंकिंग और ऐप के जरिए कार्ड ब्लॉक करने की सुविधा देता है। हर बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम कार्ड गुम होने पर तुरंत ब्लॉक कराने की सलाह देता है। यदि आप स्टेट बैंक के ग्राहक हैं और आपका एटीएम कार्ड खो गया है, तो आप इसे ब्लॉक करने के लिए विभिन्न तरीकों का उपयोग कर सकते हैं।
SMS से कराएं ब्लॉक
एसबीआई एसएमएस के जरिए एटीएम ब्लॉक करने की सुविधा देता है। SMS से कार्ड ब्लॉक करने के लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आपको एसएमएस करना होगा। अपने फोन में BLOCK लिखकर स्पेस दें। फिर एटीएम कार्ड के अंतिम 4 अंक लिखें। फिर इसे 567676 पर भेज दें। आपका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा।
IVR से करें ब्लॉक
टोल फ्री नंबर 1800-112-211 पर कॉल करें। कार्ड ब्लॉक करवाने के लिए 0 अंक दबाएं। इसके बाद 1 दबाएं और डेबिट कार्ड के अंतिम 5 अंक टाइप करें। अब अपनी जानकारी कंफर्म करने के लिए 1 दबाएं। एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाएगा। जिसकी जानकारी मोबाइल नंबर पर आ जाएगी।
इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें
- सबसे पहले www.onlinesbi.com पर जाएं। अब अपने यूजर नेम और पासवर्ड से लॉग इन करें।
- ई-सर्विसेज टैब में जाकर ATM Card Services Block ATM Card पर क्लिक करें।
- अब उस खाते का चयन करें। जिसका कार्ड आपको ब्लॉक करना है।
- आपको डेबिट कार्ड के पहले और अंतिम 4 अंक दिखाई देंगे।
- जिस कार्ड को ब्लॉक करना है उसपर क्लिक करें। डिटेल को वेरिफाई कर कंफर्म बटन पर क्लिक करें।
- अब ओटीपी या प्रोफाइल पासवर्ड में से किसी एक को सेलेक्ट करें।
- अब आपका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा।
एटीएम कार्ड पर ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें
डेबिट कार्ड नंबर और अकाउंट नंबर को ऐसी जगह नोट कर लें। जहां से आप इसे आसानी से ढूंढ सकें। अगर कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो उसे तुरंत ब्लॉक कर दें। कार्ड ब्लॉकिंग कार्डधारक को एटीएम के अनधिकृत उपयोग से बचाता है।