SBI के ग्राहकों की मौज, इस खास फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलेगा 7 फीसदी से ज्यादा ब्याज
SBI Amrit Kalash FD: बैंक अमृत कलश पर 7.10 फीसदी ब्याज दे रहा है। हालांकि सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी ब्याज मिलेगा।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Wed, 26 Apr 2023 11:50:11 AM (IST)
Updated Date: Wed, 26 Apr 2023 11:50:11 AM (IST)
SBI Amrit Kalash FD: बैंक अमृत कलश पर 7.10 फीसदी ब्याज दे रहा है। हालांकि सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी ब्याज मिलेगा। SBI Amrit Kalash FD: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी खास फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को फिर से लॉन्च कर दिया है। इस एफडी में निवेश करने वालों को 7 फीसदी से ज्यादा ब्याज मिलेगा। एसबीआई की एक स्पेशल एफडी स्कीम का नाम अमृत कलश योजना है। बैंक ने इस फिक्स्ड डिपॉजिट योजना को फिर से शुरू किया है। इससे पहले SBI ने यह स्कीम एक निश्चित अवधि के लिए शुरू की थी। यह 15 फरवरी से 31 मार्च 2023 तक निवेश के लिए खुला है।
अमृत कलश योजना पर कितना ब्याज मिल रहा है?
बैंक 400 दिन की एफडी स्कीम अमृत कलश पर 7.10 फीसदी ब्याज दे रहा है। हालांकि सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी ब्याज मिलेगा। यह योजना 30 जून तक निवेश के लिए उपलब्ध है।
हर महीने ब्याज लिया जा सकता है
इस योजना में निवेश करने पर मासिक, त्रैमासिक और छह महीने में ब्याज लिया जा सकता है। इस एफडी पर ब्याज TDS काटने के बाद ग्राहक के खाते में जमा होगा। अमृत कलश योजना के तहत लोन की सुविधा भी उपलब्ध है।
1 लाख के निवेश पर कितना ब्याज मिलेगा?
इस स्कीम में 1 लाख रुपये के निवेश पर सालाना 8,017 रुपये ब्याज मिलेगा। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 8,600 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे। इस स्पेशल एफडी में 2 करोड़ रुपये तक निवेश कर सकते हैं।