PwC इंडिया करेगी भारत में 1600 करोड़ रु. का निवेश, खुलेंगे 10 हजार नौकरियों के अवसर
कंपनी इसी समयावधि में अपने कैंपस हायरिंग को पांच गुना से ज्यादा बढ़ाएगी।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Wed, 11 Aug 2021 03:58:19 PM (IST)
Updated Date: Wed, 11 Aug 2021 04:02:01 PM (IST)
Global consultancy firm PwC इंडिया अगले पांच साल में 1,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और इससे 10,000 अतिरिक्त रोजगार पैदा होंगे। फर्म की ओर से बुधवार को यह जानकारी दी गई। पीडब्ल्यूसी इंडिया ने अपनी नई कारोबारी रणनीति 'द न्यू इक्वेशन' की घोषणा करते हुए कहा कि कंपनी इसी समयावधि में अपने कैंपस हायरिंग को पांच गुना से ज्यादा बढ़ाएगी। भारत में पीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष संजीव कृष्ण ने कहा, भारत के पास मजबूत आर्थिक बुनियादी ढांचे हैं, जनसांख्यिकीय लाभांश और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए पारिस्थितिकी तंत्र के होने से एक बड़ा फायदा है। हमारी नई रणनीति हमें और हमारे ग्राहकों को देश के आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने, घरेलू बाजार की क्षमता को समझने और बड़े पैमाने पर समाज के लिए अधिक अवसर पैदा करने में सक्षम बनाएगी।