PM Kisan 14th Installment: किसानों का इंतजार खत्म, 28 जुलाई को खाते में आएगी पीएम किसान की 14वीं किस्त
PM Kisan 14th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने राजस्थान दौरे के दौरान किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये ट्रांसफर करेंगे।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Sun, 16 Jul 2023 04:32:07 PM (IST)
Updated Date: Sun, 16 Jul 2023 04:32:07 PM (IST)
PM Kisan Yojana Update नई दिल्ली। PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान योजना की 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए गुड न्यूज है। केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान की अगली किस्त ट्रांसफर करने की तारीख की घोषणा कर दी गई है। 28 जुलाई को किसानों के बैंक अकाउंट में दो हजार रुपये की रकम ट्रांसफर की जाएगी। इससे 8.5 करोड़ कृषकों को फायदा होगा।
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के नागौर जिले में पीएम किसान योजना की किस्त ट्रांसफर करने के लिए कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बटन दबाकर ऑनलाइन किसानों के बैंक खाते में पैसा भेजेंगे।
सरकार कितने रुपये ट्रांसफर करेगी?
केंद्र सरकार द्वारा की गई जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी 8.5 करोड़ किसानों को योजना 14वीं किस्त 28 जुलाई को जारी करेंगे। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए दो-दो हजार रुपये खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।
किन किसानों को 14वीं किस्त नहीं मिलेगी?
जिन किसानों का ई-केवाईसी पूरा नहीं हुआ है। उन्हें 14वीं किस्त नहीं मिलेगी। साथ ही यदि किसी के आधार कार्ड में गड़बड़ी है तो भी किस्त रोकी जा सकती है।
ई-केवाईसी कैसे अपडेट करें?
- सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
- होमपेज पर ई-केवाईसी का विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर अपना आधार नंबर टाइप करना होगा।
- इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उसे दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रक्रिया के बाद केवाईसी का काम पूरा हो जाएगा।